Virat Kohli: इसे कहते हैं कवर ड्राइव! चारों तरफ थे फील्डर्स फिर विराट ने पैर आगे निकल गोली की रफ्तार से ठोक चौका, देखे वीडियो

Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंडियन क्रिकेट टीम के पू्र्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. इस मैच में विराट कोहली जब मैदान पर आए तो उनसे उनके फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी. विराट कोहली ने अपने फैंस की उम्मीदों को अब तक बनाए रखा है. वो दूसरे दिन की समाप्ति पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं. इस दौरान विराट कोहली ने अपनी शानदार क्लास और अनुभव का भी एक नजारा पेश किया है.
इस मैच में वेस्टइंडीज पहली पारी में 150 पर ऑल आउट हो गई थी जिसके जवाब में भारत दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 312 रन 2 विकेट खोकर बना चुका है. भारत के लिए इस समय यशस्वी जायसवाल 143 और विराट 36 रन पर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं. विराट कोहली शुबमन गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए.
विराट ने लगाया लाजवाब कवर ड्राइव
इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जोमेल वारिकन भारत की पारी का 109वां ओवर डाल रहे थे. उनके सामने विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने ऑफस्पंट पर पूरी तरह कवर कर दिया था जिसके चलते विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल जो भी शॉट लगा रहे थे वो फील्डर्स के हाथ में जा रहा था. ऐसे में कोहली ने अपना जलवा दिखाया और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर सामने वाला पैर आगे निकाल कर एक बेहतरीन कवर ड्राइव शॉट लगा दिया.
ये शॉट काफी दर्शनीय था और गेंद बल्ले से गोली की रफ्तार से निकलते हुए पूरा सफर जमीन से चिपकर करते हुए बाउंड्री पाइन के तक पहुंच गई. विराट के इस चौके की विराट खुद तारीफ करते नजर आए. उन्होंने बहुत कम गेप में एक शानदार शॉट खेल चौका बटोरा. इस मैच में विराट अब तक 96 गेंदों का सामना कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1 चौके के साथ 36 रन बनाए हैं. अब विराट तीसरे दिन अपनी इस पारी को अर्धशतक और शतक में बदलना चाहेंगे.
IND VS WI की प्लेइंग इलेवन
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव