Virat Kohli इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार, तीसरे टेस्ट में इतने रन बनाते ही रच देगें इतिहास

 
Virat Kohli इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार, तीसरे टेस्ट में इतने रन बनाते ही रच देगें इतिहास

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है. ऐसे में विराट कोहली 1-5 मार्च के बीच इंदौरा के होलकर स्टेडिमय में एक नया इतिहास रचते हुए नजर आएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में विराट के पास टेस्ट क्रिकेट में अपने 4 हजार रन पूरे करने का मौका है. विराट अगर ऐसा करते हैं तो वो अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे. ऐसे में विराट कोहली और टीम इंडिया के फैंस उनसे इस धमाके की उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं. विराट कोहली दिल्ली टेस्ट मैच में अच्छी लय में नजर आए थे. अब उनसे एक बार फिर इंदौर में शानदार खेल की उम्मीद है.

विराट हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

आपको बता दें कि भारत की टीम चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. ऐसे में भारत के लिए तीसरा टेस्ट मैच जीतना बेहत जरूरी है. अगर टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है. तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लेगी. ऐसे में विराट कोहली का बल्ले से रन बनाना बेहद जरूरी है.

WhatsApp Group Join Now

विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 48 मैचों की 74 पारियों में 59.43 की शानदार औसत के साथ 3923 रन बनाए हैं. ऐसे में विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 77 रन बना लेते हैं. तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 4,000 रन पूरे कर लेंगे. विराट ने पिछले कुछ समय में खराब दौर देखा है. ऐसे में अब उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद फैंस को है.

Virat Kohli Records

https://twitter.com/CaptainVK18/status/1629810843679621121?s=20

इससे पहले दिल्ली में विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 25 हजार रन पूरे किए थे. कोहली ने इस मैच में पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए. वह सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. कोहली ने अपनी 549वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में इस आंकड़े को छू लिया. जबकि सचिन तेंदुलकर ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए 577 पारी लीं थी.

ऐसे में विराट ने सचिन को भी पीछे छोड़ दिया था. इस रिकॉर्ड को हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 588, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कालिस ने 594, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 608 और महेला जयवर्धने ने 701 पारियों में 25000 रन पूरे किए थे.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story