Virat Kohli आईपीएल में रचेंगे इतिहास, ये 2 काम करते ही कर देंगे धवन और गेल को फेल

 
Virat Kohli आईपीएल में रचेंगे इतिहास, ये 2 काम करते ही कर देंगे धवन और गेल को फेल

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल (IPL 2023) के पहले ही मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर गदर मचा दिया है. विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी कर अर्धशतकीय पारी खेली. इस ताबड़तोड़ पारी के चलते ही विराट ने आईपीएल में एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. विराट ने ये कीर्तिमान हासिल करते हुए आईपीएल में 45 अर्धशतक पूरे कर लिए हैं.

शिखर धवन को दे सकते हैं कोहली मात

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अब उनके पास आईपीएल सीजन 16 में ये धमाकेदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. आईपीएल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 60 बार 50 प्लस स्कोर बनाकर लिस्ट में नंबर 1 पर हैं. उनके बाद भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन 49 बार ये कारनामा कर चुके है. अब कोहली भी लिस्ट में टॉप तीन में शामिल हो गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

कोहली 45 बार 50 प्लस का स्कोर अपने नाम कर चुके है. विराट के पास अब शिखर धवन को पीछे छोड़ने का मौका होगा. कोहली इस सीजन अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं ऐसे में वो शिखर को पछाड़ सकते हैं, वहीं वॉर्नर कोहली से अभी काफी ज्यादा आगे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में विराट कोहली ने 49 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों के साथ नाबाद 82 रन बनाए थे.

कोहली ने पास शतकों का किंग बनने का मौका

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले की लिस्ट में भी विराट कोहली नंबर 2 पर शामिल हैं. उनके नाम आईपीएल में 5 शतक हैं ऐसे में अब उनके पास मौका होगा कि वो शतकों के मामले में भी किंग बन जाएं. कोहली से आगे नंबर 1 पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. उनके नाम 6 शतक है कोहली इस सीजन 1 शतक बनाते ही उनकी बराबरी कर लेंगे, अगर वो 2 शतक ठोक देते हैं तो वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें : IPL 2023- भारत के इन गेंदबाजों ने पिछले साल मचाया था तहलका, क्या इस बार भी उड़ाएंगे गर्दा?

Tags

Share this story