इन पांच कारणों से टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं Virat Kohli
पहले टी-20 और अब वनडे मैच से विराट कोहली की कप्तानी बीसीसीआई ने छीन ली है। T20 कप से कप्तानी छीनने की वजह तो t20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन था। लेकिन वनडे फॉर्मेट से क्रिकेट छोड़ने की वजह समझ नहीं आ रही है।
कई मीडिया रिपोर्ट बताती है कि वनडे टीम की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे। लेकिन BCCI ने उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीन ली है। इसके बाद विराट कोहली अपने टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर भी बड़ा फैसला कर सकते हैं।
इस फैसले के पीछे कई बड़े कारण हैं। जिनके बारे में हम आपको बताते हैं।
*Virat Kohli अपनी बल्लेबाजी कैरियर को कप्तानी कैरियर पर हावी नहीं होने देना चाहते हैं। तत्कालिक रिकॉर्ड की बात करें तो Virat Kohli 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। इसकी वजह शायद कैप्टनशिप का दबाव भी हो सकता है। इसलिए अब वह अपनी बल्लेबाजी पर ही फोकस करना चाहते हैं।
*पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ विराट कोहली का अच्छा बॉन्डिंग था। इतनी अच्छी बॉन्डिंग नए क्रिकेट कोच राहुल द्रविड़ के साथ नहीं है। साथ ही नए टीम मैनेजमेंट के आते ही उन्हें दो फॉर्मेट में कप्तानी से हटा दिया गया है। इसलिए बतौर कप्तान टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहता है।
*कोरोना के समय से ही विराट कोहली काफी समय से मानसिक स्वास्थ्य और वर्क लोड मैनेजमेंट का जिक्र कर रहे थे। ऐसे में Indian cricket team को लगातार टेस्ट सीरीज खेलनी है जिस वजह से विराट टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं.
*50-50 Format से कप्तानी छोड़ने के बाद विराट टेस्ट टीम में किसी खिलाड़ी के पक्ष में बुलंद आवाज में बात नहीं कर सकते। शायद रोहित शर्मा को इसलिए टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया है।
*Virat Kohli बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किए लेकिन आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।