Virat Kohli ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर जताया दुख, पीड़ितों के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात
Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विराट कोहली (Virat Kohli) ने ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए ट्रेन हादसे के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना के लिए खेद व्यक्त किया है. इसके साथ ही विराट कोहली ने इस हादसे में मरने वाले लोगों के लिए और उनके परिवार के लिए भगवान से दुआ भी की हैं. भारतीय क्रिकेट की ओर से इस पूरी घटना पर शोक जताया गया है. इस वक्त विराट कोहली भारत में नहीं हैं वो इंग्लैंड में मौजूद है जहां वो 7 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी के फाइनल के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं.
विराट ने मांगी हादसे से पीड़ित लोगों के लिए दुआ
इस पूरी घटना पर शोक वक्त करते हुए कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंस से ट्विट किया है. विराट ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ. मेरे विचार और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की की कामना करता हूं.
आपको बता दें कि विराट कोहली के इस पोस्ट पर कुछ ही देर में लाखों की संख्या में लोग पहुंच गए हैं और इस पोस्ट को रिट्विट कर रहे हैं लाइक कमेंट भी कर करे हैं. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 202.2K के व्यूज भी आ चुके हैं. जबकि 30.9K लाइक और 19 बुकमार्क भी मौजूद हैं.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ. जहां तीन ट्रेन आपस में टकरा गई. इस दौरान 233 लोगों की मौत हो गई और एक्सीडेंट में 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए है. हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ था. रेलवे के मुताबिक कोलकाता-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा स्टेशन के पास डिरेल हो गई थीं। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पास के ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई और ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी