Virat Kohli की वायरल तस्वीरों ने छू लिया फैंस का दिल, देख आपके मन में भी बढ़ जाएगा सम्मान

 
Virat Kohli की वायरल तस्वीरों ने छू लिया फैंस का दिल, देख आपके मन में भी बढ़ जाएगा सम्मान

Virat Kohli: विराट कोहली की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस की नजर में कोहली और उनकी खेलभवना के लिए इज्जत और बढ़ गई है. ये तस्वीरें भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की हैं. इस मैच में विराट ने लगभग 4 साल बाद अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया है. इस पारी के दौरान कोहली ने काफी ज्यादा धैर्य दिखाया और क्रीज पर टिक कर पहले पारी को बुना और अंत में वो दुर्भाग्यशाली रहे और एक गलती के चलते रन आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए.

विराट कोहली की तस्वीरें हो रहीं है वायरल

विराट की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनकी कमर के पास चोट लगी हुई है. दरअसल वो अपनी इस पारी के दौरान रन लेने के लिए दौड़ रहे थे तभी फील्डिर ने विकेट पर थ्रो किया और उन्होंने रन आउट से बचने के लिए पिच पर डाइव लगा दी. इससे विराट के कमर के थोड़ ऊपर चोट आई और वो बुरी तरह जख्मी हो गए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SamVirat1817/status/1682411782089105414?s=20

इसके बाद बावजूद उन्होंने क्रीज पर रुक कर बेहतरीन खेल दिखाते हुए 206 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों के साथ 121 रनों की शतकीय पारी खेली. भारतीय फैंस कोहली के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं और उनके खेल के लिए समर्पण को देखते हुए खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इस मैच में भारत ने पहली पारी में कोहली की इस बेहतरीन पारी के चलते 438 रन बनाए. वेस्टइंडीज पहली पारी में 229 रन बना चुकी है और उसके पांच विकेट अबी शेष हैं.

विराट के करियर का ये 500वां मैच है. उन्होंने तीन फॉर्मेट मिलाकर भारत के लिए 500 मैच खेल लिए हैं. साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 28वां शतक लगाया था जब से साल 2023 तक उन्होंने अपने फैंस को अपने 29वें टेस्ट शतक के लिए इंतेजार कराया. अब जाकर उनके बल्ले से शतक आया है.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story