Virat Kohli Press Conference: विराट ने जाहिर किया अपना दर्द, कहा मदद के लिए TV पर नहीं बोलना होता, व्यक्तिगत तौर पर हाथ बढ़ाया जाता है..

 
Virat Kohli Press Conference: विराट ने जाहिर किया अपना दर्द, कहा मदद के लिए TV पर नहीं बोलना होता, व्यक्तिगत तौर पर हाथ बढ़ाया जाता है..

Virat Kohli Press Conference: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने सुपर 4 राउंड के दूसरे मैच में पाकिस्तान के हाथों मिली 5 विकेट से हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए अपने जीवन से जुड़े अहम राज खोलते हुए मैच से जुड़े प्रश्नों के भी उत्तर दिए. विराट ने अर्शदीप सिंह के द्वारा आसिफ अली का कैच छोड़े जाने पर कहा कि वो युवा है दवाब वालें मैचों में ऐसा कभी-कभी हो जाता है. वो इससे आगे के लिए सिखेगा. मैं तो अपने शुरूआती दौर में एशिया कप में अफरीदी की गेंद पर आउट हो गया थो तो पूरी रात सो नहीं पाया था.

इस प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल का जबाव देते हुए विराट कोहली ने कहा कि जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, तो मुझे केवल एक व्यक्ति का संदेश मिला, जिसके साथ मैं अतीत में खेला था. एमएस धोनी थे. बहुत सारे लोगों के पास मेरा नंबर है, बहुत सारे लोग मुझे सुझाव देते हैं, और बहुत सारे लोग टीवी पर मेरे खेल के बारे में बात करते हैं लेकिन उन लोगों में से जिनके पास मेरा नंबर था. मुझे धोनी को छोड़कर किसी और का संदेश नहीं मिला.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/OneCricketApp/status/1566504786383368193?s=20&t=0-ztMDMGi7G3snt45OufPA

कोहली ने इशारों-इशारों में कहा कि जब मेरा बुरा वक्त था तो सबके पास मेरा नंबर था लेकिन सब टीनी शो पर या न्यूज पर मेरे बारे में बात करते थे. मुझे सलाह देते थे लेकिन किसी ने मुझे खुद से नहीं बोला कि मुझे क्या करना चाहिए किस तरह मेरी मदद हो सकती थी. धोनी से मुझे कुछ नहीं चाहिए और न ही उन्हें मुझसे कुछ चाहिए. वो हमेशा साथ रहते हैं. इस वीडियो को ANI ने अपने ऑशियल यूट्य्बू चैनल से शेयर किया है.

Virat Kohli Press Conference

https://www.youtube.com/watch?v=pBMl6fpbxmQ

मैच का हाल

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आतिशी शुरूआत की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में 185 रनों को हासिल कर भारत पर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस मैच में भारत के लिए कोहली ने 60 तो वहीं रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रनों की आतिशी पारी खेली.

Virat Kohli Press Conference: विराट ने जाहिर किया अपना दर्द, कहा मदद के लिए TV पर नहीं बोलना होता, व्यक्तिगत तौर पर हाथ बढ़ाया जाता है..

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story