Virat Kohli से कोच राहुल द्रविड़ ने पूछे तीखे सवाल, कोहली ने कहा- "धैर्य रखें आप"

 
Virat Kohli से कोच राहुल द्रविड़ ने पूछे तीखे सवाल, कोहली ने कहा- "धैर्य रखें आप"

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच खेली गई 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज के चौथे और अंतिम मैच में विराट ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. इस मैच में विराट दोहरे शतक लगाने से सिर्फ 14 रनों से चूक गए. टेस्ट क्रिकेट में कोहील के बल्ले से ये शतक 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद शतक बनाया है. ऐसे में लगभग 3 साल बाद शतक ठोकने के लिए उन्हें अहमदाबाद टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच (player off the match) चुना गया है.

इस मैच के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली का इंटरव्यू लिया. इस दौरान उन्होंने कोहली से बात की और उनसे उनकी पारी और उनके 28वें टेस्ट शतक के बारे में सवाल पूछे. आपको बता दें कि भारत ने ये 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. इसके साथ ही भारत की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है.

WhatsApp Group Join Now

राहुल ने विराट से पूछा तीखा सवाल

राहुल ने कोहली बात करते हुए पूछा कि, उन्हें ड्रेसिंग रूम के आराम से अपना टेस्ट शतक देखने के लिए सोलह महीने इंतजार करना पड़ा. जब से मैं कोच बना, आपने मुझे लंबे समय तक इंतजार कराया. लेकिन आपने जिस तरह से अपनी पारी खेली. उसे देखना बहुत अच्छा रहा.

कोहली ने जबाव देते हुए कहा कि, आपके शब्दों के लिए धन्यवाद राहुल भाई. जहां तक ​​इस पारी के करीब पहुंचने की बात है. मुझे पता था कि इससे पहले कि हम टेस्ट मैच खेलते थे. मैं भी अच्छा खेल रहा था. ईमानदारी से कहूं तो यह बल्लेबाजी के लिए वास्तव में अच्छा विकेट था. ऑस्ट्रेलिया ने मेंरे लिए ज्यादातर समय 7-2 की फील्ड को रखा. ऐसे में मुझे धैर्य रखना था. और अपने डिफेंस पर भरोसा करना था.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दिखेगा जलवा

कोहली ने आगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि, मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर काफी उत्साहित हूं और इसमें मैं बेहद ही अच्छे माइंडसेट और शांति के साथ जा रहू हूं और उम्मीद है इसका नतीजा अच्छा होगा.

https://twitter.com/BCCI/status/1635491261561044993?s=20

विराट ने तीन साल बाद ठोका शतक

इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. लेकिन वो दोहरे शतक लगाने से सिर्फ 14 रनों से चूक गए. उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान विराट कोहील ने 15 चौके लगाए. विराट की 186 रनों की पारी के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 571/9 का स्कोर बनाया.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे. जिसके जबाव में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर मैच के पांचवे दिन 172 रन बना लिए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से हाथ मिलाकर मैच को ड्रॉ पर छोड़ दिया.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने 186 रनों की पारी खेली. तो वहीं अश्विन ने पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए. भारत की ओर से विराट कोहील ने 186 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही शुबमन गिल ने 128 और अक्षर पटेल ने 79 रन की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story