comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलVirat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किंग कोहली रचेंगे नया कीर्तिमान, रोहित को ऐसे दे सकते हैं मात

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किंग कोहली रचेंगे नया कीर्तिमान, रोहित को ऐसे दे सकते हैं मात

Published Date:

Virat Kohli: इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर उसी फॉर्म में वापस आ गए हैं. जिसके लिए उन्हें शुरूआती दौर में जाना जाता था. विराट कोहली ने 2016 से लेकर साल 2017 तक क्रिकेट में एकक्षत्र राज किया था. विराट के क्रिकेट का शुरूआत दौर बेहद उम्दा रहा था. जिसके बाद उनसे टीम इंडिया की कप्तानी छीनी गई और उसके बाद विराट कोहली का बुरा दौर चालू हुआ. जिससे निकलने में उन्हें लगभग तीन साल लग गए. अब विराट कोहली एक बार फिर शानदार फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में टी20, वनडे और अब टेस्ट क्रिकेट में भी शतक ठोक डाला है. विराट कोहली को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए उन्होंने कमर कस ली है.

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 186 रनों की मैराथन पारी खेली. इस पारी में वो 14 रन से अपने शतक से चूक गए. अब कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन करने का मौका है. इसके साथ ही कोहली के पास एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका भी होगा.

विराट का धमाकेदार प्रदर्शन

विराट ने 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की थी. कोहली भारत के लिए खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट्स में मिलकर कुल 25233 रन बना चुके हैं. कोहली के नाम वनडे में 12809 रन हैं. उन्होंने 271 मुकाबलों में 64 अर्धशतक और 46 शतक भी जड़े हैं.

इतने रन और कोहली के नाम कीर्तिमान

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में महज 125 रन र बना लेते हैं. तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं. कोहली के नाम वनडे में 43 मैचों में 41 पारियों में अबतक 2083 रन हैं. जबिक रोहित शर्मा 2208 रन हैं. ऐसे में अब कोहली रोहित को पीछे छोड़ सकते हैं.

Virat Kohli

कब और कहां होंगे मैच

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलियता के बीच 17 मार्च को पहला वनडे खेला जाएगा. ये मैच मुंबई में खेला जाएगा. इसके अलावा दूसरा मैच 19 मार्च को विजाग और तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि वनडे का बादशाह इंडिया या ऑस्ट्रेलिया में से कौन बनता है.

पहला वनडे: शुक्रवार 17 मार्च, मुंबई
दूसरा वनडे: रविवार 19 मार्च, विजाग
तीसरा वनडे: बुधवार 22 मार्च, चेन्नई

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Truke Earbuds: 48 घंटे के बैकअप का दावा करने वाला आ गया ईयरबड्स, जानिए कीमत

Truke Earbuds: थियेटर में हर बार सिनेमा देखने में...

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...