Virat Kohli का चलता है सिडनी में सिक्का, बनाया ऐसा रिकार्ड आस-पास भी नही है कोई और प्लेयर

 
Virat Kohli का चलता है सिडनी में सिक्का, बनाया ऐसा रिकार्ड आस-पास भी नही है कोई और प्लेयर

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के धमाके की आवाज चारों ओर सुनाई दे रही है. उन्होंने पाकिस्तान के बाद अब नीदरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के अपने दूसरे मैच में लगातार दूसरा पचासा ठोक दिया है.

Virat Kohli ने खेली तूफानी पारी

इस मैच में केएल राहुल के सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए. कोहली ने 37 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. ये 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में कोहली का दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1585549961244147712?s=20&t=qzxwI2IsG3kkKonIgYywWQ
https://twitter.com/Pranjal_one8/status/1585549607710654465?s=20&t=qzxwI2IsG3kkKonIgYywWQ

ये विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप के करियर का 12 वां अर्धशतक हैं. इस पारी में कोहली ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. विराट ने पहले रोहित के साथ मिलकर पारी को संभाला फिर सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में विराट कोहली 44 गेंदों में 62 रन बनाए. उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले.

इस ग्राउंड पर चलता है Virat Kohli का सिक्का

सिडनी ग्राउंड में कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई नहीं हैं. सिडनी ग्राउंड पर कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 200 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं. सिडनी ग्राउंड में कोहली ने अब तक 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 298 रन बनाए हैं.

Virat Kohli का चलता है सिडनी में सिक्का, बनाया ऐसा रिकार्ड आस-पास भी नही है कोई और प्लेयर

इस ग्राउंड पर कोहली के बल्ले से 4 फिफ्टी भी निकली हैं. इस मैदान पर कोहली का औसत 78.66 का रहा है. जबकि स्ट्राइक रेट भी 145.67 का रहा. कोहली ने इस मैदान पर अब तक 10 छक्के और 15 चौके जमाए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉट्सन हैं, जिन्होंने 2 मैच में 186 रन बनाए. यानी कोहली के काफी पीछे हैं.

सिडनी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली (भारत) - 5 टी20 मैच - 298 रन
शेन वॉट्सन (ऑस्ट्रेलिया) - 2 टी20 मैच - 186 रन
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) - 8 टी20 मैच - 182 रन
मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया) - 5 टी20 मैच - 157 रन
शिखर धवन (भारत) - 4 टी20 मैच - 147 रन

भारत और नीदरलैंड का स्क्वाड

भारत

लोकेश राहुल
रोहित शर्मा (कप्तान)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह

नीदरलैंड

विक्रमजीत सिंह
मैक्स ओ दाऊद
बस डी लीड
कोलिन एकरमन
टॉम कूपर
सकॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेट कीपर)
टिम प्रिंगल
लोगन वन बीक
शरीज़ अहमद
फ्रेड क्लासेन
पॉल वान मीकरण

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story