Virat Kohli ने एक बार फिर बयां किया अपना दर्द, दे दिया बड़ा बयान, जानें

 
Virat Kohli ने एक बार फिर बयां किया अपना दर्द, दे दिया बड़ा बयान, जानें

 Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उनका दर्द एक बार फिर से ताजा हो गया है. उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल आईपीएल 2023 से पहले आरसीबी ने अपना एक पॉडकास्ट सीरीज रिलीज की है. जिसमें विराट कोहली ने अपना दबा हुआ दर्द बयां किया है. विराट कोहली एक ऐसा सवाल का जबाव दिया है. जो उनसे कई बार पूछा जाता रहा है. ऐसे में विराट से एक बार फिर वही सवाल पूछा गया. इस वार विराट कोहली अपना दर्द नहीं छिपा पाए और उन्होंने अपने ही मुंह से खुद के लिए एक बड़ी बात कह डाली. तो आइए जानते हैं विराट कोहील ने किस सवाल पर कौनसा हैरान कर देने वाला जबाव दिया है.

मुझे फेल कप्तान कहा गया

आपको बता दें कि पॉडकास्ट में कोहली से होस्ट ने एक सवाल पूछा था. उन्होंने विराट से पूछा आपको ये कभी चुभा नहीं कि आपने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है? जबाव दते हुए कोहली ने कहा, हम हमेश टूर्नामेंट जीतने के लिए ही खेलते हैं. मैंने चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी20 वर्ल्डकप में कप्तानी की. हम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, वर्ल्डकप के सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उसके बाद भी मुझे एक फेल कप्तान कहा गया. मैं उनमें से नहीं हूं सको ट्रॉफी भरी हुईं चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

कोहली ने आगे कहा कि, मैं फील्ड के दौरान इनपुट देता था. मैंने मैच विनिंग पारी भी खेल रहा था. इसके बाद भी मैं फेल कप्तान कहलाया.आपको बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर 1 बनी. उनके कार्यकाल में टीम इंडिया कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. धोनी इंडिया के सफल कप्तानों में एक हैं.

 Virat Kohli Video

https://www.youtube.com/watch?v=rkBx3gYcbNw

विराट कोहली का करियर

कोहली ने भारत के लिए साल 2028 में वनडे क्रिकेट से अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद 2010 में टी20 और 2011 में टेस्टे डेब्यू किया. विराट ने भारत के लिए 102 टेस्ट मैच खेलते हुए 27 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 8074 रन बनाए हैं. इसके अलावा 262 वनडे मैचों में 43 शतक और 64 अर्धशतकों के साथ 12344 रन बनाए हैं. वहीं 113 टी20 मैचों में 3932 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के नाम 1 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं.

इसके अलावा विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खूब धमाल मचाया है. कोहली ने आईपीएल में 223 मैचों की 215 पारियों में 6624 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली आईपीएल में 5 शतक और 44 अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story