सिर्फ Virat Kohli ही कर सकते हैं ये काम, जानें कैसे कर डालते हैं अजीबो-गरीब करतब

 
सिर्फ Virat Kohli ही कर सकते हैं ये काम, जानें कैसे कर डालते हैं अजीबो-गरीब करतब

Virat Kohli: भारत के धमाकेदार सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर उसी फॉर्म में वापस आ गए हैं. जिसके लिए उन्हें शुरूआती दौर में जाना जाता था. विराट कोगली ने 2016 से लेकर साल 2017 तक क्रिकेट में एकक्षत्र राज किया था. इसके बाद विराट से टीम इंडिया की कप्तानी छीनी गई. और उसके बाद विराट कोहली का बुरा दौर चालू हुआ. जिससे निकलने में उन्हें लगभग तीन साल लग गए.

तीनों जगह है बादशाहत कामय

अब विराट तीन साल बाद फिर से दूसरे हाफ में अपनी नई कहानी लिख रहे हैं. उन्होंने इस दूसरे हाफ में टी20 में शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इसके पहले विराट के नाम टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में शतक नहीं था. अब विराट के पास टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक है.

WhatsApp Group Join Now

2023 में भी दिखा विराट का जलवा

विराट कोहली एशिया कप 2022 के बाद से ही शानदार खेलत दिखाते हुए अपने बल्ले से रनों की बरसात कर रहे हैंं. जिसके बाद अब साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों में विराट ने डबल धमाल करते हुए दो शतक ठोक डाले हैं. इस सीरीज के दूसरे मैच में ही सिर्फ कोहली रन नहीं बना पाए. वो दूसरे मैच में 4 रन बनाकर आउट हो गए.

https://twitter.com/BCCI/status/1614640313850810368?s=20&t=33YDYvAy6-K2YTw2iwpdNg

कोहली ने तीसरे मैच में बनाए 166 रन

इस मैच में विराट कोहली 15.2 ओवर के बाद विकेट पर आए. कोहली जब आए भारत का स्कोर 95 रन था. विराट कोहली ने सिर्फ 85 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. इस मैच में विराट कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों के साथ 166 रन नाबाद बनाए. इस मैच में भारत ने 390 रनों का लक्ष्य श्रीलंका को दिया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1614587415573975042?s=20&t=FLYSTTi7_RANiL4kiphZkw

विराट ने पहले मैच बनाए 113 रन

कोहली ने इस मैच में 80 गेंदों पर शतक जड़ दिया. ये उनके वनडे करियर का 45वां शतक है. इस पारी में विराट कोहली ने 113 रन बनाए. विराट ने 13 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. इस मैच में कोहली ने सिंगल के साथ अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 2023 में ये पहला शतक लगया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1612774002040401923?s=20&t=gXkEUxCop5zSCYJflyIjIQ

विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में 74 शतक जड़ चुके हैं. विराट कोहली के वनडे क्रिकेट का अपना 46, टेस्ट क्रिकेट में 27 और टी20 क्रिकेट में 1 शतक शामिल है. कोहली भारतीय सरजमीं पर 21 शतक लगा चुके हैं. कोहली विश्व क्रिकेट में शकतों के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. जबकि पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल हैं. उनके नाम 100 शतक दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story