Virat Kohli Video: पूराने रंग में लौटे विराट, गगनचुंबी छक्कों से दिया आलोचकों को करारा जबाव, देखें ये विस्फोटक वीडियो
Virat Kohli Video: इंडियन टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को पीछे छोड़ नए रंग में नजर आ रहे हैं. एशिया कप के पहले मैच में जहां कोहली ने जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की थी तो वहीं दूसरे मैच में हांगकांग के खिलाफ आतिशी अर्धशतक लगाते हुए कोहली ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. कोहली का क्रीज पर पूरान रूप देख जहां उनके फैंस में खूशी की लहर दौड़ रही है तो वहीं क्रिकेट जगत के दिग्गज भी उनके टी20 वर्ल्डकप से पहले फॉर्म में आने से खुश हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे और आलोचनाओं का सामना करने के बाद आखिरकार कोहली ने अपनी फॉर्म वापस पा ली है
इस मैच में कोहली रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए. उन्होंने आते ही बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 19वें ओवर में 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने 44 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 59 रनों की धमाकेदार पारी खिली.
इस पारी के दौरान का कोहली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे फैंस की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में कोहली गगनचुंबी छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है.
Virat Kohli Video
मैच का हाल
भारत-हांगकांग (IND vs HK) के बीच बुधवार को खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मैच में भारत ने हांगकांग को 40 रनों से मात दे दी. इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबीजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नकुसान पर 192 रन बनाए. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई और मैच हार गई.
इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने 59 और सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की आतिशी पारी खेली. इस जीत के चलते ही भारत ने सुपर 4 में जगह बना ली है.