Virat Kohli : Virat Kohli को किसने कहां की एकेडमी जाओ और प्रैक्टिस करो

 
Virat Kohli : Virat Kohli को किसने कहां की एकेडमी जाओ और प्रैक्टिस करो

Virat Kohli: इस समय विराट कोहली Virat Kohli आउट ऑफ़ फ़ॉर्म चल रहे है. क़रीब दो दशक से विराट के बल्ले से कोई शतक नही निकल पाया है. लेकिन अब विराट कोहली की खराब फॉर्म को देखते हुए उनके बचपन के कोच और पूर्व रणजी खिलाड़ी राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने उन्हें एक सलाह दी है.

राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने उन्हें कहा है कि विराट कोहली को एकेडमी में कुछ दिन के लिए आना चाहिए और अपने बेसिक्स Basic पर काम करना चाहिए. राजकुमार शर्मा ने आगे कहा, की विराट कोहली को अपने बेसिक्स पर लौटने की जरूरत है. अब उन्हें एकेडमी में वापस आना चाहिए. मैं उससे इस बारे में आने वाले समय में बात भी करूंगा.

WhatsApp Group Join Now

अकेडमी में आकर उसे आत्मविश्वास मिलेगा, जिसकी अभी उसे खास जरूरत है. एक पोडकास्ट शो पर बातचीत करते हुए रणजी खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने यह भी कहा कि विराट कोहली इन दिनों बल्लेबाजी में अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं, जिसकी जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, 'वह बल्लेबाजी तो अच्छी कर रहा है, लेकिन कुछ ज्यादा ही सावधानी बरत रहा है. अगर वह थोड़ी और स्वतंत्रता के साथ बल्लेबाजी करे जैसा कि वह अपने करियर में अब तक करता आया है. तो जल्द ही वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर भी वापस आ जाएंगे राजकुमार शर्मा ने यह भी कहा कि ऐसे विकेटों पर विराट कोहली को ज़्यादा मौके लेने की जरूरत है.

जैसा की टीम इंडिया Team India के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने किया है. श्रीलंका की क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी. लोगों का मानना था की घरेलू ज़मीन पर विराट शतक लगा कर पिछले दो सालों से चला आ रहा शतकों सूखा विराट शतक लगा कर ख़त्म कर देंगे.

लेकिन पिछले ढाई साल की तरह इस बार भी उनका बल्ला देर तक रन नहीं उगल पाया. मोहाली में जहां उन्हें एक बार बल्लेबाजी का मौका मिला, वहीं बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में वह सस्ते में ही एलबीडबल्यू आउट हुए. बता दें कि विराट पिछले ढाई साल से क्रिकेट के किसी भी फार्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं.

यह भी पढ़े: Rohit Sharma : Captain Rohit Sharma ने किस बल्लेबाज के लिए कहा कि मात्र 40 मिनट में खेल बदल देगा

यह भी देखे: Cricket के 'भगवान' कह जाने वाले Sachin Tendulkar की बल्लेबाजी में Kapil Dev ने बताई यह कमियां

https://youtu.be/8Tbd7pOosAU

Tags

Share this story