सेमीफाइनल में Virat Kohli बनेंगे इंडिया का ब्रह्मास्त्र, नहीं चल बल्ला तो हो जाएगी अनहोनी, देखें ये डरा देने वाले आंकड़े

 
सेमीफाइनल में Virat Kohli बनेंगे इंडिया का ब्रह्मास्त्र, नहीं चल बल्ला तो हो जाएगी अनहोनी, देखें ये डरा देने वाले आंकड़े

Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया उनको अपने संकटमोचन के रूप में देख रही है. इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जहां टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi Final) में टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) से भिड़ेगी. ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेजा जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. 

जब-जब चला कोहली का बल्ला, भारत ने बोला हल्ला

इस पूरे टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने अपने बल्ले से रनों की आग उगली है. जिस मैच में कोहली ने रन बनाए हैं. वो सारे मैच भारत जीता है. कोहली का बल्ला मुश्किल वक्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं चला तो भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब भारतीय टीम चाहेगी कि मस्ट विन मैच यानी इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली फिर एक बार टीम के लिए अपने बल्ले से मैच विनिंग पारी खेली.

WhatsApp Group Join Now

कोहली है टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

विराट कोहली ने पहले पाकिस्तान फिर नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद रहते हुए धमाकेदार खेल दिखाते हुए शानदार अर्धशतक लगाए. कोहली अब तक खेले 5 मैचों में 123.00 के एवरेज के साथ 246 रन बना चुके हैं. विराट टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.

  • कोहली ने पाकिस्ता के खिलाफ 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 82 रनों की नाबाद मैच जीताउ पारी खेली थी.
  • विराट ने नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ लगातार दूसरी बार 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
  • विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ लंबी पारी नहीं खेल पाए और 11 गेंदों में 2 चौकों के साथ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
  • कोहली ने फिर एक बार अहम मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 44 बॉलों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 64 रनों की पारी खेली.
  • विराट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने 25 गेंदों में 26 रन बनाए. इस पारी में 2 चौके भी शामिल थे.
सेमीफाइनल में Virat Kohli बनेंगे इंडिया का ब्रह्मास्त्र, नहीं चल बल्ला तो हो जाएगी अनहोनी, देखें ये डरा देने वाले आंकड़े

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पन्नों पर लिखा कोहली का नाम

भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. विराट कोहली ने श्रीलंकाई दिग्गज महिला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम ये नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

इस मैच से पहले विराट कोहली के नाम 26 मैचों की 24 पारियों में 1087 रन दर्ज थे. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते ही कोहली जयवर्धने से आगे निकल गए. माहेला जवर्धने ने टी20 विश्व कप के 31 मैचों 138.45 के स्ट्राइक रेट से कुल 1016 रन बनाए हैं.

कोहली हैं नंबर 1

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट बैटिंग एवरेज रखने वाले विश्व के अब तक के नंबर एक खिलाड़ी हैं. इस मामले में विराट ने अच्छे-अच्छे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. कोहली का ये रिकॉर्ड अपने आप में ही अद्भुत हैं. हाईएस्ट बैटिंग एवरेज के मामले में कोहली के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का नाम दर्ज हैं.

एवरेज – खिलाड़ी

53.99 – Virat Kohli
49.68 – Babar Azam
49.10 – Jacques Kallis
49.08 – Steve Smith
49.03 – Joe Root
49.00 – Michael Hussey
48.75 – Viv Richards
48.52 – Sachin Tendulkar

इस लिस्ट में टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा मॉर्डने डे क्रिकेट में कोहली के अलावा, बाबर आजम, जॉ रूट, स्टीव स्थिम का भी नाम दर्ज हैं.

यहां भी अब्वल है विराट

विराट कोहली ने टेस्ट किक्रेट में जबरदस्त तहलका मचाया है. कोहली के नाम टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने का हैरतअंगेज रिकॉर्ड दर्ज हैं. कोहली अब तक टेस्ट क्रिकेट में 7 बार 200 रन बना चुके हैं. ये विश्वभर में किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा बार 200 बनाने का अद्भुत रिकॉर्ड हैं.

7 – Virat Kohli
5 – Brian Lara
4 – Don Bradman
4 – Michael Clarke
4 – Graeme Smith

विराट कोहली का करियर

कोहली ने भारत के लिए साल 2028 में वनडे क्रिकेट से अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद 2010 में टी20 और 2011 में टेस्टे डेब्यू किया. विराट ने भारत के लिए 102 टेस्ट मैच खेलते हुए 27 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 8074 रन बनाए हैं. इसके अलावा 262 वनडे मैचों में 43 शतक और 64 अर्धशतकों के साथ 12344 रन बनाए हैं. वहीं 113 टी20 मैचों में 3932 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के नाम 1 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story