Virat Kohli : भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) के पास मंगलवार को होने वाले पहले वनडे मैच में एक बड़ा कारनामा करने का मौका है. कोहली इस मैच में अगर रन बनाते हैं तो वो भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़े देंगे. विराट कोहली इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं फिलहाल उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं ऐसे में उनकी चारों और जमकर आलोचना हो रही है.
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियो में सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. जिनसे एक पायदान नीचे विराट कोहली मौजूद हैं जिनके पास सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है.
इस लिस्ट में साचिन से पहले दूसरे नंबर युवराज सिंह और पहले नंबर पर एमएस धोनी हैं. लेकिन विराट के लचर प्रदर्शन और खराब फॉर्म को देखते हुए उनका धोनी या युवराज से आगे निकलना बेहत मुश्किल है. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 148 रन बनाते ही सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़े देंने.
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
एमएस धोनी – 1546
युवराज सिंह – 1523
सचिन तेंदुलकर – 1455
विराट कोहली – 1307*
सुरेश रैना – 1207
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज में कोहली के पास तीन मौके होंगे जहां वो सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं. क्योंकि यहां टीम इंडिया को तीन वनडे मैच खेलने हैं. जहां कोहली के पास ये बेहतरीन मौका है. कोहली अगर अपने शानदार फॉर्म में होते तो वो शायद धोनी और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें भी पछाड़ सकते थे.
Virat Kohli

वनडे सीरीज का विवरण
पहला वनडे – मंगलवार 12 जुलाई, किआ ओवल
दूसरा वनडे – गुरुवार 14 जुलाई, लॉर्ड्स
तीसरा वनडे – रविवार 17 जुलाई, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड
ये भी पढ़ें : IND Vs ENG: गब्बर की जोरदार दहाड़ से इंग्लैंड के छुटे पसीने, वीडियो में दिखा किलर अवतार