12 रन बनाते ही विराट कोहली कर लेंगे इस रिकॉर्ड को आज अपने नाम, जानें

 
12 रन बनाते ही विराट कोहली कर लेंगे इस रिकॉर्ड को आज अपने नाम, जानें

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है और ये टेस्ट मैच कई मायनों में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए खास बनने जा रहा है. इस मैच के दौरान विराट कोहली कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने से सिर्फ कुछ ही कदम पीछे हैं.

आज कप्तान विराट कोहली के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है. पहला यह कि वे 17 रन बनाते ही बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 12 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे. फिलहाल, वे इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (15440) और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (14878) से पीछे हैं. साथ ही बतौर टेस्ट कप्तान भारत की तऱफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी एम एस धौनी के साथ वे संयुक्त रूप से बन जाएंगे.  

WhatsApp Group Join Now

कप्तान कोहली के पास पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

कोहली की सेंचुरी का इंतजार फैंस पिछले 15 महीने से कर रहे हैं. कोहली ने पिछला शतक नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. अगर कोहली इस मैच में शतक लगाते हैं, तो वे पोंटिंग समेत दुनिया के सभी कप्तानों को पीछे छोड़ देंगे. वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 42 शतक लगाने वाले पहले बैट्समैन बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Sourav Ganguly इस दिन BJP में हो सकते हैं शामिल?

Tags

Share this story