Asian Games 2023 में राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का कोच

Asian Games 2023: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत की पुरुष टीम हिस्सा लेने वाली है. चीन के हांगझू में 19वें एशियाई गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक के बीच होने वाला है. जब एशियन गेम्स का आयोजन होगी उसी वक्त भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा, जिसके चलते भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों समेत भारत की टीम इन एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेगी. एशियन गेम्स के लिए क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक बी टीम बनाई है. जो ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में एशियन गेम्स में खेलते हुए नजर आएगी.
ऐसे में जब भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप खेल रहे होंगे तब टीम इंडिया में कोच की भूमिका कौन निभाएगा. ये सवाल सभी के मन में चल रहा है तो मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एशियन गेम्स में वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में नजर आएंगे. भारत की टीम को एशियाई गेम्स में बेहतरीन टी20 रैंकिंग के चलते सीधे क्वाटर फाइनल खेलेगी.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज सीरीज के आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से राहुल द्रविड़ और उनके स्पोर्टिंग स्टाफ को ब्रेक देगी और वीवीएस लक्ष्मण अपनी टीम के साथ आयरलैंड में कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे. यहीं से एशियन गेम्स के लिए नींव रखी जाएंगी. राहुल द्रविड़ के अलावा, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप आयरलैंड दौरे और एशियन गेम्स में नजर नहीं आएंगे.
भारतीय पुरुष टीम – रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी