हम स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं, धोनी के माता-पिता की हालत पर कोच फ्लेमिंग ने दी बड़ी जानकारी

बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आई जब सीएसके (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता को कोरोना वायरस ने अपने गिरफ्त में ले लिया. एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार पान सिंह धोनी और उनकी पत्नी देवकी देवी के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अब चेन्नई की टीम मैनेजमेंट की तरफ से बताया गया है कि वे धौनी के माता पिता के स्वास्थ पर नजर बनाए हुए हैं और हर तरह की मदद पहुंचाने की कोशिश करेंगे.
सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने केकेआर के विरुद्ध शानदार जीत दर्ज करने के बाद कप्तान धौनी के माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने अपडेट देते हुए कहा, "मैनेजमेंट के लिहाज से हम उनके परिवार की स्थिति से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और एमएस के परिवार के लिए हर तरह के मदद का इंतजाम किया जा रहा है. स्थिति इस वक्त नियंत्रण में है लेकिन हम हर एक चीज पर अगले कुछ दिनों तक नजर बनाए रखेंगे."
हालिया समय चिंताजनक है: स्टीफन फ्लेमिंग
कोच फ्लेमिंग ने हालिया समय को चिंताजनक बताते हुए आगे कहा कि "हालिया वक्त ने जिस तरह से भारत में असर डाला है कही न कही इसका प्रभाव लीग में खेल रहे खिलाड़ियों और उनके परिवार जनों पर भी देखा गया है. हालाँकि, उन्हें उम्मीद है कि इसका असर बायो बबल के अन्दर रह रहे लोगों पर ज्यादा नहीं होगा.
अपने परिवार और दोस्तों का ध्यान कैसे रखा जा सकें इसी बात की चर्चा होती है: फ्लेमिंग
उनके मुताबिक टीम में खिलाड़ियों और साथियों के बीच ज्यादातर समय इसी बात की चर्चा होती है कि कैसे अपने परिवार और दोस्तों का ध्यान रखा जा सकें. उन सभी को इस महामारी के दौर में कैसे सुरक्षित रखना है बात यही होती है."
फ्लेमिंग ने धोनी के माता-पिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना किया
कोरोना संक्रमित धोनी के माता-पिता के अच्छे स्वास्थ्य और जल्दी ठीक होने के लिए फ्लेमिंग ने दुआएं की. उन्होंने आगे कहा, "हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इस बात को पक्का करें कि उनको जिस तरह की भी सहायता की जरूरत है वह उन तक पहुंचे और उनके परिवार को लोग जल्दी से जल्दी स्वस्थ होकर वापस लौटें."