ICC T20 World Cup: आईसीसी की बैठक में लिए गए अहम फैसले, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बीते रविवार बैठक हुई. जिसमें 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) और कई आने वाले टूर्नामेंट के बारे में अहम फैसले लिए गए.
कहां होगा टी-20 वर्ल्ड कप 2024
आईसीसी ने इस बैठक में फैसला किया है कि 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रुप से करेंगे. इस टूर्नामेंट में पहली बार विश्व की 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके साथ ही मेजबान होने के नाते अमेरिका और वेस्टइंडीज को टी-20 वर्ल्डकप 2024 में सीधी एंट्री मिलेगी. इसके साथ ही अमेरिका क्रिकेट टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी.
किन 12 टीमों को मिलेगा डायरेक्ट प्रवेश
इसके साथ ही आईसीसी ने इस बैठख में फैसला लिया है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 12 टीमों को सीधा प्रवेश मिलेगा जबकि 8 टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफायर्स के आधार पर किया जाएगा. सीधे एंट्री पाने वाली 12 टीमों में से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप 8 टीमें, 2024 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबान अमेरिका और वेस्टइंडीज और 14 नवंबर तक टॉप रैंकिंग में रहने वाली 2 टीमें शामिल होंगी.
रीजनल क्वालिफायर्स के आधार पर आने वाली 8 टीमों में से एशिया, अफ्रीका और यूरोप की शीर्ष की 2-2 टीमें, अमेरिका और ईस्ट एशिया पेसिफिक की 1-1 टीम हिस्सा लेगी.
महिला क्रिकेट को मिली बड़ी सौगात
इस बैठक में अंडर 19 क्रिकेट टीम से जुड़ा हुआ एक अहम फैसला भी लिया गया. आईसीसी ने ऐलान किया हैं कि 2023 में पहली अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. ये वर्ल्ड कप टी-20 प्रारुप में खेला जाने वाला है. इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में विश्व भर की 16 टीमों को खेलने का मौका मिलेगा. 2023 में ही साउथ अफ्रीका में महिला टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री पाने का मौका
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आठ टीमों को सीधे तौर पर एंट्री दी जाएगी. इस बार इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. 2024 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री पाने वाली टीमों में 6 टीमें 2023 के टी-20 वर्ल्ड कप के दोनों ग्रुप की टॉप 3-3 टीमें होंगी जबकि एक टीम मेजबान तो अंतिम टीम क्वालिफाइंग इवेंट की विजेता होगी.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, Hardik Pandya: हार्दिक पर लगा चोरी का इल्जाम, जानें पूरा मामला