West Indies vs Bangladesh: दोनों टीमों के लिए करो या मरो का संघर्ष

 
West Indies vs Bangladesh: दोनों टीमों के लिए करो या मरो का संघर्ष

पिछली बार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के पास पैसे की बहुत कमी थी लेकिन खिलाड़ी के हौसले ने वेस्टइंडीज को चैंपियन बना दिया था। लेकिन इस बार यूएई की परिस्थितियां वेस्टइंडीज के ‘बिग हिटर’ के अनुकूल नहीं हैं।
पहले खेली गई सात मैच में उसे जीत नहीं मिली है। लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए वेस्टइंडीज को अब जीत की जरूरत है।

t20 वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज पिछला दोनों मैच हार चुका है। अब टी20 विश्व कप के सुपर-12 के एक मैच में शुक्रवार को आमने सामने होंगे। सिर्फ वेस्टइंडीज ही नहीं बल्कि बांग्लादेश भी दोनों मैच हारकर जीत के लय में आना चाहेगा।

https://twitter.com/windiescricket/status/1453705122563772419?t=KGaboNHafQ8aak1uuA4u4w&s=19

वेस्टइंडीज को जहां इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा वहीं बांग्लादेश को इंग्लैंड और श्रीलंका ने पराजित किया था। अब दोनों टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए जीत की जरूरत है इसलिए यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा होगा।

WhatsApp Group Join Now

टीमें इस प्रकार हैं :

वेस्टइंडीज: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, जैसन होल्डर, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, अकील हुसैन।

बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद नईम, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम।

https://youtu.be/GhQ8q1V-bNM

ये भी पढ़ें: PAK Vs AFG Match Preview: पाकिस्तान के सामने जीतना अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा

Tags

Share this story