क्या गुगली है भाई! बैकफुट पर खेलने चला बल्लेबाज तो गेंदबाज ने स्टंप तोड़ते हुए हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखें वीडियो

 
क्या गुगली है भाई! बैकफुट पर खेलने चला बल्लेबाज तो गेंदबाज ने स्टंप तोड़ते हुए हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखें वीडियो

PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 202) का 36वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 69 रन बना चुकी है. इस समय खेल बारिश के चलते रूका हुआ है.

इस समय सिडनी में बारिश हो रही है. जिस चलते मैच रूखा हुआ है. साउथ अफ्रीका को 9 ओवर के बाद डीएलएस पार का स्कोर 85 रन चाहिए था. जिससे वो इस वक्त 16 रन पीछे है. अगर ये मैच शुरू नहीं हुआ तो पाकिस्तान ये मैच जीत जाएगा.

साउथ अफ्रीका की पारी - 69/4

कप्तान टेम्बा बवूमा और क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत करने आए. अफ्रीकाई पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका ओवर की छठवीं गेंद पर 1 रन के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा. शाहीन शाह अफरीदी ने क्विंटन डी कॉक को शून्य के स्कोर पर आउट किया.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद क्रीज पर आए रिले रोसौवने नसीम शाह की गेंद पर सिक्स लगाया. लेकिन वो लंबी पारी नहीं खेल सके और 7 रन के स्कोर शाहीन अफरीदी ने उनको अपना दूसरा शिकार बनाया. इसके बाद टेम्बा बावुमा एडेन मारक्रम के साथ मिलकर टीम को संभाला.

इस साझेदारी को पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान (Shadab Khan) ने तोड़ा. उन्होंने पहले 8वें ओवर की पहली गेंद पर बावूमा को मोहम्मद रिजवाने के हाथ कैच आउट कराया. इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर एडेन मारक्रम को क्लीन बोल्ड कर दिया. मारक्रम शादाब की गेंद को बैकफुट पर खेलने गए और गेंद उनके स्टंप तोड़ते हुए गिल्लियां उड़ा गई.

साउथ अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा ने 19 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के के साथ 189.41 की स्ट्राइक रेट से 36 रनों की पारी खेली. वहीं एडेन मारक्रम भी 14 गेंदों में 4 चौकों के साथ 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस समय क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स 2-2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

https://twitter.com/ICC/status/1588133718186680321?s=20&t=qlVmZ6AZFkOILA80phz5Lg

पाकिस्तान की पारी – 185/9

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पारी की शुरूआत की. पाकिस्ता को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा. मोहम्मद रिजवान 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए. रिजवान को वेन पार्नेल ने 4 रन पर बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान ने इस मैच में फखर जमान की जगह मोहम्मद हरिस को मौका दिया.

मोहम्मद हारिस को किया चलता

पाकिस्तान के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाज करने मोहम्मद हरिस आए. मोहम्मद हारिस 11 गेंदों में 2 चौके और तीन छक्कों के साथ 254.55 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाकर एनरिक नॉर्टजे का शिकार बने.

https://twitter.com/ICC/status/1588087094894886913?s=20&t=qlVmZ6AZFkOILA80phz5Lg

2 रन पर मसूद को भेजा पवेलियन

एनरिक नॉर्टजे ने इसके बाद पाकिस्तान को एक और करारा झटका दिया. उन्होंने इनफॉर्म बल्लेबाज शान मसूद को 2 रन के स्कोर पर लॉग ऑफ पर खड़े कप्तान टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउच कराया. मसूद नॉर्टजे की स्लो बॉल पर चकमा खा गए और बाबुमा को कैच थमाकर चलते बने.

शादाब ने जड़ा पहला पचासा

इसके बाद एनरिक नॉर्टजे ने अपने अंतिम ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट लेकर अपने चार विकेट पूरे किए. एनरिक नॉर्टजे ने पारी के 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर शानादार बल्लेबाजी कर रहे शादाब खान को कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई. शादाब 22 गेंदों में 3 चौके और 4 धमाकेदार छक्कों के साथ 52 रन बनाकर पवेलिय गए.

ये शादाब के टी20 इटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक था. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर नॉर्टजे ने मोहम्मद वसीम जूनियर शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. एनरिक नॉर्टजे ने 4 ओवर में 41 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए.

https://twitter.com/ICC/status/1588103646851596290?s=20&t=qlVmZ6AZFkOILA80phz5Lg

इफ्तिखार अहमद ने भी ठोका अर्धशतक

इस मैच में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नबाज ने 28 रन बनाए. इसके साथ ही इफ्तिखार अहमद ने शानदार पारी खेली. उन्होंने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. इफ्तिखार अहमद ने 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 51 रन की पारी खेली. उन्होंने पहले नबाज और फिर शादाबा के साथ मिलकर पाकिस्तान का स्कोर 180 के पार पहुंचाया.

https://twitter.com/ICC/status/1588102427407941632?s=20&t=qlVmZ6AZFkOILA80phz5Lg

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान)
बाबर आजम (कप्तान)
मोहम्मद हारिस
शान मसूद
इफ्तिखार अहमद
शादाब खान
मोहम्मद नवाज
मोहम्मद वसीम जूनियर
शाहीन अफरीदी
हारिस रऊफ
नसीम शाह

दक्षिण अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक (उपकप्तान)
टेम्बा बावुमा (कप्तान)
रिले रोसौव
एडेन मार्कराम
हेनरिक क्लासेन
ट्रिस्टन स्टब्स
वेन पार्नेल
कैगिसो रबाडा
लुंगी एनगिडी
एनरिक नॉर्टजे
तबरेज़ शम्सी

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story