इंग्लैंड में जैमिसन ने डराया तो King Kohli ने कुछ इस तरह खेल का आनन्द उठाया,विडियो वायरल

 
इंग्लैंड में जैमिसन ने डराया तो King Kohli ने कुछ इस तरह खेल का आनन्द उठाया,विडियो वायरल

साउथम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का तीसरा दिन न्यूजीलैंड के नाम रहा.

ऐतिहासिक मैच को देखने के लिये भारतीय दर्शक ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे थे ढोल की धुन पर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी नाचते दिखाई दिए थे.

जी हां, विराट कोहली का भांगड़ा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स भी इस वीडियो को काफी पंसद कर रहे हैं.

https://twitter.com/CricNewsTweets/status/1406802080828776463?s=20

प्रेशर में दिखाई दिया भारतीय दल

मैच के तीसरे दिन एक समय ऐसा नहीं लगा कि भारतीय टीम प्रेशर में ना हो, पहले भारतीय बल्लेबाजी फेल हुई फिर गेंदबाज भी शुरुआत में स्विंग के साथ सफलता हासिल करने में नाकाम रहे,

लेकिन अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रेशर में नहीं दिखे. बल्कि वह इंग्लैंड में खेलने का लुत्फ उठाते दिखे.

WhatsApp Group Join Now

जैमिसन ने जमाये कीवियों के पाँव

कीवी टीम के लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपने आठवें टेस्ट मैच में पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिए, जिसके दम पर टीम इंडिया पहली पारी में 217 रन ही बना सकी.

भारत ने सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन 71 रन के अंदर बाकी बचे सातों विकेट गंवा दिए.

इसका क्रेडिट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों और कप्तान केन विलियमसन को जाता है, जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों विशेषकर कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए अच्छी तरह से जाल बिछाया.

जैमीसन ने 31 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि उनके अलावा नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने बाकी पांच विकेट निकाले.

यह है मौजूदा स्थिति

सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (54) के शानदार अर्धशतक से तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद वह अभी भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है.

हालाँकि भारत की पहली पारी दूसरे सत्र में 217 रन बनाकर ऑलआउट हुई और न्यूजीलैंड की ओर से स्टंप्स तक कप्तान केन विलियम्सन 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन और रॉस टेलर दो गेंदों पर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं.

वहीं भारत की ओर से गेंदबाज़ी कर रहे इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को अबतक एक-एक विकेट भी मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के लिए भारत आर्मी ने बनाया ढोल पर रैप, Video हो रहा वायरल

Tags

Share this story