जब लता मंगेशकर ने 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के लिए बिना पैसों के किया था कॉन्सर्ट
भारत रत्न लता मंगेशकर अब हम सब के बीच नहीं रही. रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी आयु 92 वर्ष की थी. रविवार शाम को शिवजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार होगा.
लता मंगेशकर का भारतीय क्रिकेट से गहरा जुड़ाव रहा था. लता दीदी ने टीम इंडिया के लिए ऐसा अनोखा काम किया था जिसने हर देशवासी का दिल जीत लिया था. यह किस्सा है साल 1983 का जब कपिल देव की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. हालांकि अपने खिलाड़ियों को इनाम देने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की पास फंड्स की कमी थी क्योंकि उसकी माली हालत उस समय खस्ता थी. तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष एनकेपी साल्वे खिलाड़ियों को इनाम देना चाहते थे.
ऐसे में लता मंगेशकर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इनाम देने के लिए अपना योगदान दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में उनका एक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था. यह कॉन्सर्ट काफी सक्सेसफुल साबित हुआ और इससे कुल 20 लाख रुपये की राशि एकत्र हुई. बाद में इसी कुल राशि से 1-1 लाख रुपये इनाम के रूप में खिलाड़ियों को दिए गए थे.
लता मंगेशकर का फ्री कॉन्सर्ट इसलिए रहा खास
इस कॉन्सर्ट में लता मंगेशकर ने कई गानें गाए लेकिन उनके "भारत विश्व विजेता" गाने की खूब वाहवाही हुई. इस गाने का संगीत उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने दिया था. इस गीत को मशहूर गीतकार इंदीवर ने लिखा था. जब तक स्टेज पर लता दीदी गए रही उनके साथ सुर में सुर देने का काम टीम इंडिया के खिलाड़ी भी कर रहे थे.
खास बात यह रही कि लता मंगेशकर ने इस कॉन्सर्ट के लिए कोई भी फीस नहीं ली. बीसीसीआई और खिलाड़ियों ने उनके इस योगदान को हमेशा याद रखा और इसी कारण से बोर्ड ने यह फैसला लिया गया था कि लता दीदी जब तक जीवित रहेंगी उनके लिए भारत के हर स्टेडियम में मैच देखने के लिए एक सीट रिजर्व रहेगी.
जब साल 2003 में अपने अस्पताल के लिए लता मंगेशकर को फंड की आवश्यकता थी तो इस बार बीसीसीआई उनकी मदद को आगे आई. बोर्ड ने अस्पताल के लिए फंड जुटाने के लिए भारत बनाम श्रीलंका चैरिटी मैचआयोजित करवाया था. इस मैच से जुटाए गए धन को लता मंगेशकर अस्पताल में दिया गया था. लता दीदी के पिता दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पुणे शहर में स्थित है.
यह भी पढ़ें : U-19 World Cup चैंपियन टीम इंडिया को मिलेगा इतने रुपयों का इनाम, खिलाड़ियों-सपोर्ट स्टाफ के लिए BCCI का एलान
जरूर देखें :
https://youtu.be/LsBbIyzck-g