भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी जब मैदान में तू-तू, मैं-मैं पर उतर गए

 
भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी जब मैदान में तू-तू, मैं-मैं पर उतर गए

एक ये मैच है जब भारत पाकिस्तान के खिलाड़ी हँसते हुए मैच के बाद आपस में मिल रहे थे। लेकिन हर मैच में ऐसा नहीं होता। एक नज़र अतीत के Ind Vs Pak मैचों पर।

अंततः पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत से हारने का मिथ तोड़ डाला। सबसे बड़ी बात कि मैच बिल्कुल एकतरफा रहा। टीम इंडिया टी- 20 विश्वकप में पहली बार 10 विकिटों के बड़े फासले से हारी है। पाकिस्तान की ओपनर जोड़ी बाबर आज़म और रिजवान दोनों ने ही 17 ओवर में टारगेट अचीव कर लिया था। टीम इंडिया जो कि इस बार की सबसे खतरनाक और बेहतरीन टीम मानी जा रही है, टक्कर नहीं दे पाई।

भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी जब मैदान में तू-तू, मैं-मैं पर उतर गए
Source-Masala

इस सबके बीच मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जिस तरह शांति से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गले लगाया, उसकी चर्चा भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ़ हो रही है। लेकिन आज जिक्र उस मैच की कर रहे है जब भारत क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी से फिल्ड पर ही भीड़ गए थें।

WhatsApp Group Join Now

1996 के वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज़ आमिर सोहेल और भारतीय गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद के बीच झड़प हुई थी। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 287 रन बनाए थे। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के आमिर सोहेल और सईद अनवर ने पहले विकेट के लिए तेज़ी से 84 रन जोड़ दिए थे।

सोहेल शानदार फॉर्म में 51 रन पर खेलते हुए वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर एक चौका जमाया। गेंद जब बाउंड्री के पार पहुँच गई थी तब सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद की ओर बल्ला करते हुए बल्ले से गेंद को दिखाया। फिर अगली ही गेंद पर प्रसाद ने सोहेल का ऑफ़ स्टंप उखाड़ दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच इस तनातनी की सालों तक चर्चा होती रही।

ऐसे ही एक बार 2007 में भारत के गौतम गंभीर और पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी के बीच झड़प हो गई थी।
बाद में अंपायर ने दोनों खिलाड़ियों को शांत कराया था। हरभजन सिंह और शोएब अख़्तर के बीच एशिया कप के 2010 में दांबुला में खेले गए मैच में ही झड़प हुई थी।

सारे वाकया के बाद कल के मैच में जो देखने को मिला वह क्रिकेट को लेकर बेहतरीन प्रयास था।

https://youtu.be/jCY3lrAYblk

ये भी पढ़ें: T20 WORLD CUP: अगले मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव की ज़रूरत है

Tags

Share this story