Team India के ये 3 बड़े खिलाड़ी कब करेंगे मैदान पर वापसी, जानें पूरी डिटेल्स

 
Team India के ये 3 बड़े खिलाड़ी कब करेंगे मैदान पर वापसी, जानें पूरी डिटेल्स

Team India: इंडियन क्रिकेट टीम के सामने आने वाले महीनों में दो बड़े टूर्नामेंट आने वाले हैं. टीम इंडिया को पहले एशिया कप और फिर भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेना है. इस समय इंडियन टीम के कई अहम खिलाड़ी चोट के चलते बाहर है. इन खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. टीम इंडिया को पिछले कई महीनों में बुमराह, अय्यर और राहुल की कमी खली है. वहीं पंत कार एक्सीडेंट के बाद से बाहर हैं और वो शायद ही एशिया कप वर्ल्ड कप में खेल पाए. लेकिन बाकी खिलाड़ियों को जल्दी ही टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिल सकता है.

भारत इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद अगस्त में टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ तीन 20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं. जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों की
फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

WhatsApp Group Join Now

इंडियन एक्सप्रेस की खबर की मानें तो टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की आयरलैंड दौर से वापसी हो सकती है. जबकि केएल राहुल को अभी टीम में वापसी करने के लिए एशिया कप तक या उससे ज्यादा इंतेजार करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह इन दिनों एनसीए में प्रैक्टिस कर रहे हैं.

दरअसल, श्रेयस अय्यर पीठ में दर्द की तकलीफ से उभर चुके हैं और नेट्स में जमकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी पीठ की समस्या से उभरकर गेंदबाजी शुरू कर दी है. वहीं केएल राहुल ने अभी बल्लेबाजी शुरू नहीं की है. वो अगले हफ्ते बल्लेबाजी शुरू करेंगे. वो एशिया कप या वनडे वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं. राहुल, अय्यर और बुमराह टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1680865083872919552?s=20

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story