आजकल कहां हैं 2007 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय दिग्गज?

 
आजकल कहां हैं 2007 T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय दिग्गज?

14 साल पहले मिस्टर कूल के नाम से फेमस महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था।

क्या शानदार जीत थी और क्या शानदार भारतीय क्रिकेट टीम। आपको पता भी है की किन- किन खिलाड़ियों के कंधे पर जाकर भारतीय क्रिकेट टीम 2020 वर्ल्ड कप का खिताब जीती थी? कुछ याद है चलिए हम बताते हैं:

https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1449094701114482688?t=eADCAkw0xl2KBjBQA9qflQ&s=19

MS Dhoni:
शुरुआती नाम तो सेनापति का ही आएगा। विजेता टीम के सेनापति थे झारखंड से आने वाले महेंद्र सिंह धोनी। पूर्व कप्तान धोनी आजकल टीम इंडिया के मेंटॉर हैं और उससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ चार बार IPL खिताब जीत चुके हैं। ताजा-ताजा तो इसी बार जीते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Virender Sehwag
अपनोर जो शुरुआत छक्के से करता था। वीरेंद्र सहवाग आजकल कमेंट्री बॉक्स में वक्त बिता रहे हैं। साथ ही ट्विटर फेसबुक यूट्यूब पर भी एक्टिव रहते हैं।

Gautam Gambhir
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ओपनर आजकल बीजेपी के तरफ से दिल्ली में बैटिंग कर रहे हैं। साथ में कॉमेंट्री और प्रेडिक्शन भी

Robin Uthappa
चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा रोबिन उथप्पा भारतीय क्रिकेट टीम के विजेता टीम के हिस्सा में भी थे।

Rohit Sharma
अभी के टीम इंडिया के कप्तान और ओपनर विजेता टीम के हिस्सा थे।

https://twitter.com/WisdenIndia/status/1448528746554839041?t=AIpqp_s-w0nJaANaa4cmvg&s=19

Yuvraj Singh
युवी हाल ही में बाकी रिटायर्ड प्लेयर्स के साथ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दिखे थे।

Dinesh Karthik
बीसीसीआई आज भी इनकी छटनी करती रहती है। IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के अहम सदस्य हैं।

Irfan Pathan
2007 के T20 वर्ल्ड कप फाइनल के मैन ऑफ द मैच आजकल कॉमेंट्री कर रहे हैं।

Harbhajan Singh
पिछले साल तक आईपीएल भी खेले अब इस वर्ल्ड कप में कॉमेंट्री करते दिख सकते हैं।

Yusuf Pathan
साल 2019 तक IPL में थे। अब जल्दी ही अबू धाबी T10 लीग में मराठा अरेबियंस के लिए खेलते दिखेंगे।

https://youtu.be/_1faafmvjmk

ये भी पढ़ें: योगराज सिंह और युवराज सिंह का विवादों से है पुराना रिश्ता

Tags

Share this story