भारत के किस पूर्व गेंदबाज़ ने लगाया खुद के साथ रंगभेद का आरोप?
रंगभेद जातिभेद और नस्ल भेद इन तीनों से सिर्फ आम आदमी नहीं बल्कि बड़े-बड़े शख्सियत शिकार में आ चुके हैं। वर्तमान में बेहतरीन कॉमेंटेटर और पूर्व भारतीय लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, जिन्हें भारत के लोग प्यार से एलएस के नाम से जानते हैं।
एलएस ने हाल में ही ट्वीट के माध्यम से भारत और दुनिया भर में फैले रंगभेद विषय पर टिप्पणी की है। रंगभेद पर टिप्पणी करने वाले पहले भारतीय या खिलाड़ी नहीं है। एलएस नू रंगभेद को ट्वीट करके इस विषय को फिर से दुनिया के सामने रख दिया है।
एलएस ने ट्वीट करके बताया कि मुझे भी अपने रंग की वजह से कई बार मजाक और आलोचना झेलनी पड़ती है। एलएस का ट्वीट बहुत ही संवेदनशील समय में किया गया है। क्योंकि कुछ दिनों पहले इंग्लैंड के अंडर-19 के पूर्व कप्तान अज़ीम रफ़ीक़ ने उनके साथ हुए नस्लीय भेदभाव को लेकर इंग्लैंड के यॉर्कशायर क्लब पर काफी संगीन आरोप लगाए हैं।
जिस आरोप-प्रत्यारोप के बाद ECB ने क्लब पर किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन करने का अस्थायी बैन लगा दिया है। एलएस ने ट्वीट में लिखा था कि ”मुझे अपनी पूरी जिंदगी में अपने रंग को लेकर भेदभाव और आलोचना सहनी पड़ी है। इसलिए अब मुझे इस बातों फ़र्क भी नहीं पड़ता ये दुर्भाग्य है कि हमारे खुद के देश में ऐसा होता है।”