राहुल द्रविड़ को टीम चलाना न सिखाएं' किस भारतीय खिलाड़ी ने दिया बयान

 
राहुल द्रविड़ को टीम चलाना न सिखाएं' किस भारतीय खिलाड़ी ने दिया बयान

भारत क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जटेजा, रविन्द्र नहीं अजय जडेजा ने कहा है कि बीसीसीआई को राहुल द्रविड़ के नजरिए के साथ आगे बढ़ना चाहिए और उन्हें एक कोच के तौर पर पूरी छूट दी जानी चाहिए।

राहुल द्रविड़ को भारत नया मुख्य कोच बनाए जाने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बीसीसीआई से सीधे शब्दों में कहा है कि वो राहुल द्रविड़ को यह न बताएं की टीम कैसे चलानी है, बल्कि उनके नजरिए के साथ ही आगे बढ़ें।

अमित शाह के बेटे जय शाह के बनने के बाद से ही बीसीसीआई में राजनीतिकरण शुरू हो गया था। अब राहुल द्रविड़ इंडिया टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री की जगह लेंगे, जिन्होंने टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ने का एलान किया है। 

https://twitter.com/circleofcricket/status/1456471409136308225?t=FNcRGrt75vnPsUhm4-a3AQ&s=19

कोच के रूप में द्रविड़ का रिकॉर्ड शानदार

WhatsApp Group Join Now

राहुल द्रविड़ के कोच बनने का मुख्य वजह उनका रिकॉर्ड है। अंडर-19 टीम के बेहतर प्रदर्शनी का वजह राहुल द्रविड़ ही हैं। उन्होंने भारत ए और भारत अंडर 19 टीमों के साथ काम किया है। ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने भारत ए और अंडर-19 क्रिकेट में द्रविड़ के मार्गदर्शन में काम किया है।

क्रिकबज से बातचीत के दौरान जडेजा ने कहा कि, "अगर आप सबसे बड़े नाम राहुल द्रविड़ को लाए हैं, तो कम से कम उनके दृष्टिकोण के साथ जाएं। यह मेरा बोर्ड से अनुरोध है। अगर राहुल द्रविड़ जैसा व्यक्ति कोच बना है, तो कृपया उनकी दृष्टि और समझ के साथ आगे बढ़ें। उन्हें यह न बताएं कि टीम को कैसे चलाना है।"

https://youtu.be/fkYy1meenm8

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: इन कारणों से न्यूजीलैंड को हरा टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है अफगानिस्तान

Tags

Share this story