Test Cricket में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज कौन हैं? इस भारतीय क्रिकेटर पर होगा गर्व

 
Test Cricket में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज कौन हैं? इस भारतीय क्रिकेटर पर होगा गर्व

जब भी टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट और भारतीय क्रिकेट टीम का जिक्र एकसाथ होता है तो एक नाम सबसे पहले आता है।‌ वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नहीं बल्कि राहुल द्रविड़ का आता है।

इसका वजह भारत क्रिकेट टीम का दीवार होना है। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में देखा गया है कि बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर बिताने के लिए बडे ही ध्यान से खेलते है।

टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट का मुख्य लक्ष्य ही टिक के खेलना होता है। लेकिन इसी टिकने के दौर में कई बल्लेबाज ऐसे भी हैं जो कम बॉल में शतक मार कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।

देखते हैं इस रिकॉर्ड में किन खिलाड़ियों और रिकॉर्ड का नाम शामिल है

*विरेंद्र सहवाग: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 278 गेंद में तिहरा शतक ठोक दिया था। 42 चौके और 5 छक्के की मदद से 304 गेंद पर 319 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी सहवाग ने।

WhatsApp Group Join Now

*मैथ्यू हेडन 38 चौके और 11 छक्के की मदद से 362 गेंद में तिहरा लगाया था। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जिंबाब्वे के खिलाफ रन बनाए थे। जिस पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया जिम्ब्बावे को आसानी से एक पारी और 175 रनों से हरा दिया था।

Test Cricket में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज कौन हैं? इस भारतीय क्रिकेटर पर होगा गर्व

*वीरेंद्र सहवाग का नाम इस सूची में दो बार आता है। उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 375 गेंद में 309 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

*करुण नायर ने 2016 में 381 गेंद पर 306 रन बनाए थे। जिसमें 32 चौके और चार छक्के भी शामिल थे।

*ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 389 गेंदों पर तिहरा शतक लगाया था। और पूरे रिकॉर्ड की बात हो तो 418 गेंदों का सामना करते हुए 335 रन की पारी खेली थी। जिसमें 39 चौके और 1 छक्के भी शामिल थे।

Test Cricket में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज कौन हैं? इस भारतीय क्रिकेटर पर होगा गर्व
https://youtu.be/-zKJ9PlmZ7E

ये भी पढ़ें: इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को Test Series में सबसे ज्यादा बार मिला है ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब, जान लीजिए

Tags

Share this story