“जितनी गेंदें मिस करूंगा दान में दूंगा उतनी मोटरसाईकिल” शोएब अख्तर को किसने दिया था खुला चैलेंज
रावलपिंडी एक्सप्रेस यानी पाकिस्तान के शोयब अख्तर जिसके गेंद पर अच्छे से अच्छे बल्लेबाज परेशान हो जाए। उसे सोशल मीडिया पर चैलेंज दे दिया और चैलेंज इतना खतरनाक हैं की वायरल हो गया।
जब भी शोएब अख्तर सुर्खियों में आए हैं तो वजह भारतीय क्रिकेट टीम रहा है लेकिन इस बार वजह सोशल मीडिया है। आजकल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में शोएब अख्तर खूब वायरल हो रहे हैं।
दरअसल, कुछ दिन पहले Shoaib Akhtar ने Twitter पर पाकिस्तान के एक्टर Fahad Mustafa को चैलेंज दिया था कि वे उनकी छह गेंदों को खेल कर दिखा दें तो वो उन्हें एक मोटरसाइकिल इनाम में देंगे।
Fahad Mustafa ने तो इस चैलेंज को स्वीकार नहीं किया। करना भी मुश्किल था। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पूर्व स्पेशल असिस्टेंट सैयद जुल्फिकार ने अपने ट्विटर के माध्यम से इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया।
काफी देर तक दोनों के बीच में ट्विटर वार चलता रहा। लोग मजे लेते रहें और ट्वीट वायरल होता गया। साथ ही पाकिस्तानी फैन्स को दोनों के बीच हुए ट्वीटर वॉर के तौर पर अच्छा मसाला मिल गया।