कौन है Akash Madhwal, क्यों नहीं छुई 24 साल तक लेदर बॉल? जानें इनकी ये दिलचस्प कहानी

 
कौन है Akash Madhwal, क्यों नहीं छुई 24 साल तक लेदर बॉल? जानें इनकी ये दिलचस्प कहानी

Akash Madhwal: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने आईपीएल (IPL 2023) में तहलका मचा रहा है. वो रोहित शर्मा को हर मैच में विकेट निकलकर दे रहे हैं. इसके साथ ही टीम को जब भी जरूरत होती है आकाश मधवाल टीम के लिए संकट मोचन की भूमिका निभाते हैं. इस साल मुंबई की टीम में कोई भी ऐसा विदेशी गेंदबाज नहीं है जो लगातार टीम के लिए विकेट चटका रहा हो ऐसे में आकाश ने टीम की गेंदबाजी की जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया है. आकाश ने पहले अंतिम लीग मैच में शानदार प्रदर्शन कर टीम को प्लेऑफ में जगह दिलाई और फिर इसके बाद एलिमिनेट में तूफानी गेंदबाजी कर कहर ढाह दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन हैं आकाश मधवाल, अगर नहीं जानते तो आज हम आपको आकाश मधवाल के बारे में बताने वाले हैं,.

कौन हैं आकाश मधवाल

आकाश उत्तराखंड के रुड़की जिले के रहने वाले हैं. आकाश इस समय 29 वर्ष के हैं. उनका जन्म 25 नवंबर 1993 में हुआ था. आकाश के पिता भारतीय सेना में सेवाएं देते हैं. आकाश ने इंजीनियरिंग की अपनी पढ़ाई पूरी की और इंजीनियरिंग करने के बाद आकाश का क्रिकेटर में रूझान बढ़ा. जिसके बाद उन्होंने टेनिस बॉल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.आकाश ने टेनिस बॉल से अच्छा क्रिकेट तो खेला लेकिन वो 24 साल की उम्र तक कभी भी लेदर बॉल से क्रिकेट नहीं खेल पाए. इसके साथ ही ना ही आकाश ने कभी किसी कोच से कोचिंग ली.

WhatsApp Group Join Now

आकाश की किस्तम एक कदम आगे तब बढ़ गई जब उन्हें अचानक उत्तराखंड टीम के ट्रायल्स के बारे में पता चला. 2019 में आकाश वहां पहुंच गए. इस ट्रायल में आकाश ने जबरदस्त गेंदबाजी की और कोच मनीष झा को प्रभावित कर दिया. आकाश की किस्मत खुल गई और उन्हें टीम में शामलि कर लिया गया. इस दौरान कोच मनीष झा की देखरेख में आकाश ग्रूम होने लगे. इस दौरान आकाश को उनकी स्पीड का काफी ज्यादा फायदा मिला.

मुंबई ने दिया बड़ा मौका

आकाश मधवाल को आईपीएल 2022 में चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह बतौर रिप्लेसमेंट मुंबई इंडियंस स्क्वॉड में शामिल किया गया लेकिन वो एक भी मैच नहीं खेले. आकाश को मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न हुए मिनी ऑक्शन में 20 लाख रुपये की कीमत देकर रिटेन किया. आकाश पिछले तीन सालों से आईपीएल में मौजूद हैं. आकाश ने पहले आरसीबी के लिए नेट बॉलर की भूमिका अदा की और फिर मुंबई इंडियंस में सपोर्ट बॉलर बनकर रहे. इसके बाद मुंबी ने उन्हें खरीदकर टीम में शामिल कर लिया. आकाश ने अपना आईपीएल डेब्यू 3 मई 2023 को पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ किया.

2 मैचो में ही मचा दिया तहलका

आकाश ने डेब्यू के बाद से ही कमाल की गेंदबाजी की है और अब तक 7 आईपीएल मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं. जिसमें से 9 विकेट उन्होंने केवल 2 मैचों में हासिल की हैं. आकाश ने करो या मरो वाले अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इसके बाद आकाश ने लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया. इस दौरान आकाश की इकनॉमी 1.43 की रही.

https://twitter.com/IPL/status/1661453264892702720?s=20

पंत से हैं आकाश का कनेक्शन

आपको बता दें कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आकाश मधवाल के पड़ोसी हैं. पंत कम उम्र में ही रुड़की से दिल्ली शिफ्ट हो गए थे. आकाश मधवाला उत्तराखंड के रूड़की में मौजूद ढंडेरा से हैं. आकाश मधवाल ने अपने करियर में 10 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट-ए और कुल 29 टी20 मैच खेल हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में आकाश ने 12, लिस्ट-ए में 18 और टी20 में 37 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story