क्रिस गेल ने क्यों छोड़ा प्रीति जिंटा का हाथ?
आईपीएल के दूसरे चरण में कई ऐसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, जो पहले चरण में थे। अब पंजाब सुपर किंग्स के बेहतरीन खिलाड़ी क्रिस गेल भी आईपीएल छोड़ने का ऐलान कर दिए हैं।
पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक प्रेस रिलीज जारी कर गेल के इस फैसले की जानकारी दी है। कि क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स का होटल और बायो बबल छोड़ दिया है। अब वे बचे हुए मुकाबलों में सिलेक्शन के लिए उपस्थित नहीं होंगे।
गेल आईपीएल छोड़ने की वजह बताते हैं कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करना चाहते हैं। वे दुबई में कुछ दिन के ब्रेक पर रहेंगे और उसके बाद अपनी टीम वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेंगे।
आईपीएल के 14वें संस्करण में जहां पंजाब किंग्स और क्रिस गेल की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाई है। वहीं क्रिस गेल का भी बल्ला जमकर बोल नहीं पा रहा था। 42 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक इस सीजन में 10 मैच खेलते हुए अपने बल्ले से सिर्फ 193 रनों का ही योगदान दिया है। जिसमें 46 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है।
पंजाब टीम 11 में से 7 मुकाबले हारी है और सिर्फ 4 बार जीत दर्ज कर पाई है। प्रीति जिंटा की टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।