Dinesh Karthik ने R Ashwin से क्यों कहा, मुझे बचाने के लिए थैंक यू... वीडियो देख जानें पूरा मामला
Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में धमाकेदार जीत मिली है. जहां भारत ने रोंगटे खड़े कर देने वाले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से आंतिम गेंद पर मात दे दी थी. जिसके बाद अब अचानक से भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) लाइमलाइट में आ गए हैं. इसका कारण हाल ही में बीसीसीआई की (BCCI) ओर से शेयर की गई एक वीडियो है.
बीसीसीआई ने शेयर की दिनेश-अश्विन की वीडियो
अब भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच 27 अक्टूबर को भिड़त देखने को मिलेगी. ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाने वाला है. जिसके लिए टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी बस से उतरते हुए और मैदान के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं.
बचाने के लिए धन्यवाद - अश्विन
जहां पर वीडियो जैसे जैसे आगे बढ़ती है. वैसे वैसे अश्विन और दिनेश कार्तिक साथ में नजर आते है. जहां दिनेश कार्तिक अश्विन को कुछ बोलते हुए नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने अश्विन से कहा कि, बचाने के लिए धन्यवाद... अब सवाल उठता है कार्तिक ने आखिरी अश्विन को ऐसा क्यों कहा ?
आइए जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अंतिम 6 गेंदों में 16 रन की जरूरत थी. जहां पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या कैच आउट हो गए. उसके बाद दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए. उन्होंने दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर कोहली को स्ट्राइक पर लाया. जिसके बाद जीत के लिए 5 गेंदों में 15 रन की जरूरत थी.
इस ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने 2 रन लिया. विराट ने अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया ये गेंद नोबॉल हो गई. इसके बाद वाली फ्री हीट गेंद वाइड रही. जिसके बाद फ्री हीट बरकरार रही. इस ओवर चौथी गेंद पर कोहली बोल्ड हो गए. लेकिन फ्री हिट के चलते कोहली को आउट नहीं दिया जा सकता था. जिसके चलते कार्तिक और कोहली ने दौड़कर 3 रन ले लिया.
अब भारत को मैच जीतने के लिए 2 गेंद पर 2 रन बनाने थे. ऐसे में बाएं हाथ के स्पिनर नवाज की 5वीं गेंद पर कार्तिक स्टंप हो गए. उन्होंने 2 गेंद पर एक रन बनाए. इसके बाद क्रीज आर आश्विन आए. जहां टीम को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन चाहिए थे. जिसके बाद नवाज ने अंतिम बॉल स्टंप की ओर वाइड डाल दी. जिसके चलते भारत को अब 1 गेंद में 1 रन चाहिए था.
ऐसे में अगर अश्विन अंतिम बॉल पर रन नहीं बना पाते तो भारत मैच सुपर ओवर में ले जाता. जहां हार - जीत कुछ भी संभव थी. लेकिन अश्विन ने नवाज की आखिरी गेंद को कवर्स के उपर खेल 1 रन बटोर लिया और भारत को जीत दिला दी.
ऐसे में अगर भारत हार जाता तो दिनेश कार्तिक पर सारी बात आती कि वो 2 गेंदों में 2 रन नहीं बना सके और आउट हो गए. इसलिए कार्तिक ने अश्विन को बचाने के लिए धन्यवाद बोला, इस जीत के बाद किसी को कार्तिक पर सवाल उठाने की नौबत नहीं आई. वरना एशिया कप की तरह अर्शदीप की जगह ट्रोलर के निशाने पर कार्तिक भी हो सकते थे.
ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video