पाकिस्तान में भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच और विराट कोहली के टॉस को क्यों ट्रोल किया जा रहा है?

 
पाकिस्तान में भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच और विराट कोहली के टॉस को क्यों ट्रोल किया जा रहा है?

पाकिस्तान से 10 विकेट और न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हारने के बाद भारत के पास सेमीफाइनल में जाने का कुछ खास विकल्प नहीं बचा था लेकिन जो उम्मीद बची थी उस आधार पर अफगानिस्तान को हराना बहुत ही जरूरी था।

हराने का मकसद सिर्फ हराना नहीं बल्कि बड़े अंक से हराना था। इसलिए भारत के पास अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ असाधारण प्रदर्शन करने के सिवा कोई विकल्प नहीं था। इसलिए दो मैचों की अपेक्षा भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट में पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ 200 रन का आंकड़ा पार किया।

इस आंकड़े पर कुछ लोग हैरान हो गए कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली अफ़ग़ानिस्तान टीम भारत के ख़िलाफ़ बिना किसी कड़े प्रतिरोध के आसानी से हार कैसे गई।

https://twitter.com/iahmadjamshed/status/1455950357117476869?t=tYtWjKNNTcxofGBLvggyNw&s=19

बस फिर क्या था मैच के तुरंत बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूज़र्स के द्वारा अफ़ग़ानिस्तान के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो गए और भारत की सफलता पर पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूज़र्स इस सफलता को संदेह की नज़र से देखने लगे।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/faizanlakhani/status/1455982373040963585?t=VB7D-ItHHNNASypC297OPQ&s=19

सोशल मीडिया पर भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच के टॉस का एक वीडियो वायरल होते हुए दावा किया गया कि इस वीडियो में अफ़ग़ानिस्तान के टॉस जीतने के बाद विराट कोहली अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी से ये कहते सुने गए कि वो पहले गेंदबाज़ी करें. उसके बाद मोहम्मद नबी कमेंटेटर से कहते हैं कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे।

https://twitter.com/DennisCricket_/status/1455994595217600512?t=XaZDrZve8-qvRZwAELeFyw&s=19

पाकिस्तान के पत्रकार फ़ैज़ान लखानी ने वीडियो ट्वीट करने वाले एक यूज़र को जवाब देते हुए लिखा कि ''क्या इतने सारे कैमरों और माइक के सामने वो ऐसा करेंगे? भाई इतनी भी अंधेर नहीं मची है। असल में मुहम्मद नबी, विराट कोहली को अपने फ़ैसले के बारे में बता रहे थे और विराट ने कहा, ओके।''

https://youtu.be/8mhmeC4Wn-M

ये भी पढ़ें: पहले हराया फिर विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ डाला पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम

Tags

Share this story