इस Ad में विराट कोहली अपने 'डुप्लीकेट्स' से क्यों घिरे हैं?

 
इस Ad में विराट कोहली अपने 'डुप्लीकेट्स' से क्यों घिरे हैं?
विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो पर विराट कोहली अपने कई डुप्लीकेट्स से ढके हुए दिख रहे हैं और उन्होंने कहा "इसमें से अलग को ढूंढो." अब आप भी सोच रहें होंगे कि विराट कोहली ने ऐसी फोटो क्यों शेयर की है ? दरअसल कोहली ने Vivo के लिए नया विज्ञापन किया है. यह विज्ञापन Vivo V11 प्रो कैमरा के लिए किया गया है. https://twitter.com/imVkohli/status/1495269536655810560 एक यूजर ने जवाब दिया कि गूगल के अनुसार दुनिया में कुल 7 हमशक्ल होते हैं तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि आज के मैच में आपको मिस करेंगे 'विराट भाई'. इस तरह कई यूजर्स ने ट्विटर पर अपनी-पानी प्रतिक्रियाएं दी हैं. https://twitter.com/_Beingkhiladi_/status/1495273133506371584 इस विज्ञापन में करीब 10 विराट कोहली डुप्लिकेट्स नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर विराट द्वारा पोस्ट की गई इस फोटो को लेकर फैंस ने अलग-अलग रिस्पांस दिए हैं. वहीँ आपको बता दें कि 20 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले BCCI ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय टीम के बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया है. हालांकि वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे और कप्तानी से हटने के बाद फैंस उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद लगा रहे हैं. फिलहाल अपने नए विज्ञापन से विराट कोहली एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के गेंदबाज Mark Wood को आखिरकार आईपीएल ऑक्शन क्यों लगता है ‘कंप्यूटर गेम’ ?

Tags

Share this story