क्लीन स्वीप के बावजूद क्यों खुश नहीं दिखे राहुल द्रविड़?

 
क्लीन स्वीप के बावजूद क्यों खुश नहीं दिखे राहुल द्रविड़?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर भारत टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ की जबरदस्त तारीफ की जा रही है।

उसके विपरीत राहुल द्रविड़ खुश होने के साथ-साथ एक बेहद चिंताजनक सोच में डूबे हुए हैं। जो सोच उनके खुशी पर भारी है।

भारतीय टीम कोई मैच नहीं हारी। जहां अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया वहीं कप्तान रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। इसके बावजूद भी टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ज्यादा खुश नहीं दिखे।

क्लीन स्वीप के बावजूद क्यों खुश नहीं दिखे राहुल द्रविड़?

द्रविड़ ने सीरीज जीतने के बाद कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने न्यूज़ीलैंड टीम को हराया है। इसलिए खिलाड़ियों को पांव ज़मीन पर रखने की ज़रूरत है।

WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड टीम ने T20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था। विश्व कप में न्यूजीलैंड टीम उपविजेता रही। खिताबी मुकाबले में केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से हराया था।

https://twitter.com/JayShah/status/1462477545664749574?t=XRgoazSJgDNvrrAum5ZmDw&s=19

T20I सीरीज जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘यह वास्तव में बहुत अच्छी सीरीज जीत रही। और सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन हम थोड़े रियलिस्टिक भी हैं। हमें अपने पांव जमीन पर रखने की ज़रूरत है। न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप के फाइनल के अच्छा दिन बाद या मैच खेलना आसान नहीं था। अभी हमें लंबा सफर करना है।'

‘युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन और भी बेहतरीन रहा। इसमें से वह खिलाड़ी भी थे जिन्होंने कुछ महीनों में अधिक क्रिकेट नहीं खेला था। जैसे ही कुछ खिलाड़ी वापस लौटेंगे. हमारी टीम और भी ज्यादा मजबूत दिखेगी। अगले विश्वकप तक हर खिलाड़ी को बराबर मौका भी देना है।'

https://youtu.be/HrK1_MDkWpY

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तीसरे टी-20 मैच की कप्तानी के लिए किस भारतीय खिलाड़ी का सिफारिश किए?

Tags

Share this story