WI vs SA: दूसरे टी-20 में विंडीज टीम के सभी दिग्गज बल्लेबाज फेल, दक्षिण अफ्रीका ने 16 रनों से दर्ज की जीत

 
WI vs SA: दूसरे टी-20 में विंडीज टीम के सभी दिग्गज बल्लेबाज फेल, दक्षिण अफ्रीका ने 16 रनों से दर्ज की जीत

WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में हार का स्वाद चखा है. रविवार को कैरिबियाई धरती पर चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. ग्रेनेडा के सेंट जोर्ज नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 रन के अंतर से जीत लिया और साथ ही सीरीज को 2 मैचों बाद 1-1 से बराबर कर लिया है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया. अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवुमा ने सबसे अधिक 33 गेंदों में 46 रनों की कप्तानी पारी खेली. वही सलामी बल्लेबाज रिज़ा हेंड्रिक्स ने भी 42 रनों का योगदान दिया.

WhatsApp Group Join Now

विंडीज टीम के लिए ओबेद मेक्कोय ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवेरों में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. साथ ही स्पिनर केविन सिंक्लेयर ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 23 रन खर्च किये और 2 विकेट प्राप्त किए.

मुख्य खिलाड़ी हुए फ्लॉप

WI vs SA: दूसरे टी-20 में विंडीज टीम के सभी दिग्गज बल्लेबाज फेल, दक्षिण अफ्रीका ने 16 रनों से दर्ज की जीत

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के मुख्य खिलाड़ियों ने गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी की और विंडीज टीम लक्ष्य से 16 रन दूर रह गई. पूरी टीम 20 ओवर में मात्र 150 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 35 रन की पारी आंद्रे फ्लेचर ने खेली.

हरफनमौला खिलाड़ी फेबियन एलन ने भी अंत में थोड़े-बहुत हाथ दिखाए और 12 गेंदों पर 34 रन बनाए. पिछले मैच के हीरो रहे एविन लुईस, क्रिस गेल और आंद्रे रसेल इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं.

ओपनर लुईस मात्र 21 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गेल 8 और रसेल 5 रन बनाकर चलते बने. कप्तान कीरोन पोलार्ड सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन की राह चल दिए. युवा आक्रामक बल्लेबाज निकोलस पूरन भी मात्र 9 रन बनाकर आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका के लिए होनहार गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 37 रन देकर 3 बल्लेबाजों को चलता किया.

ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक की कमेंट्री पर फैंस ने लुटाया प्यार तो भावुक होकर खिलाड़ी ने कुछ तरह से व्यक्त किया आभार

Tags

Share this story