WI vs SL T20 World Cup: चैंपियन टीम का उम्मीद अब भी बरकरार, आज है इस टीम से मुकाबला

 
WI vs SL T20 World Cup: चैंपियन टीम का उम्मीद अब भी बरकरार, आज है इस टीम से मुकाबला

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पिछले आईपीएल सिर्फ विजेता नहीं रही बल्कि क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसी जीत दर्ज हासिल की जिसमें क्रिकेट सबसे ज्यादा जीता था।

आईसीसी और बीसीसीआई की तरह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। हालत बहुत ही खराब थी। वेस्टइंडीज सिर्फ एक टीम बन कर आई थी पिछले साल जीतने की ना की उम्मीद के बराबर। लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेठ टीम ने विजेता हासिल की।

https://twitter.com/windiescricket/status/1454111432291803136?t=exjj4CLjEV5s9axAg6CTuQ&s=19

मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को अगर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो श्रीलंका के खिलाफ मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। पहले दो मैचों में हार के बाद वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन रन की करीबी जीत से अपनी उम्मीदें जीवंत रखी।

WhatsApp Group Join Now

आंकड़े को देखा जाए तो वेस्टइंडीज अगर अपने दोनों मैच जीत लेता साथ ही इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तो फिर तीन टीमों के समान छह अंक हो सकते हैं। फिर नेट रन रेट भी काफी मायने रखेगा। ग्रुप एक से इंग्लैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर चुका है।

टीमें इस प्रकार हैं:

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसाल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजया डिसिल्वा, पाथुम निसंका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसरंगा, दुष्मंत चमीरा, लाहिरू कुमारा, महीश तीक्ष्णा, अकिला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, जेसन होल्डर, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

https://youtu.be/epTgvDsI8XY

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई के द्वारा अनुष्का शर्मा को लेकर किया गया ट्वीट पर क्यों किया जा रहा है विराट कोहली को ट्रोल?

Tags

Share this story