क्या इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में होगा बदलाव, आईपीएल विंडो को लेकर BCCI ने ईसीबी से रखी बड़ी मांग
IPL 2021: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शेष इंडियन प्रीमियर लीग को इंग्लैंड में आयोजित करने के लिए एक विंडो बनाने की योजना की है. इसके लिए उन्होंने ईसीबी से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को 1 हफ्ते पहले शुरू कराए जाने की मांग की है.
दरअसल, बीसीसीआई चाहता है कि यूके में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तय कार्यक्रम यानी कि 4 अगस्त से 1 हफ्ते पहले शुरू हो जाए. जिससे आईपीएल 2021 का फेज 2 इंग्लैंड में ही 1 हफ्ते पहले आयोजित हो सके.
ख़बरों के मुताबिक बोर्ड इंग्लैंड क्रिकेट से अंतिम टेस्ट 7 सितंबर तक खत्म किए जाने पर बात करेगा ताकि अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल 2021 के खत्म होने के लिए एक विंडो बनाई जा सके.
बता दें कि वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार अंतिम टेस्ट 14 सितंबर को समाप्त होगी.
इससे पहले आईपीएल 14 को बायो-बबल में COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण निलंबित कर दिया गया था. अचानक टूर्नामेंट के रोके जाने तक ipl में 29 मैच खेले जा चुके थे और अभी 31 मुकाबले और कराए जाने बाकि हैं.
वही आईपीएल को यूएई में भी स्थानांतरित किया जा सकता है, लेकिन यूके भी एक विकल्प है, जहां की काउंटी क्लबों का एक समूह मार्की टी 20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने की पेशकश कर चुका है.
ज्ञात हो कि भारत इंग्लैंड में 6 टेस्ट मैच खेलेगा. जिसमें 18 जून से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसिप का फाइनल मुकाबला भी शामिल है.