विंबलडन ओपन: फेडरर का सफ़र समाप्त, 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना टूटा, जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंचे

 
विंबलडन ओपन: फेडरर का सफ़र समाप्त, 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना टूटा, जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंचे

ग्रास कोर्ट के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) का विंबलडन ओपन में सफ़र समाप्त हो गया. स्विस स्टार को क्वार्टर फाइनल में हर्बट हर्केज ने सीधे सेटों में हराकर प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. इसके साथ ही फेडरर का 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना भी टूट गया.

14वीं वरीयता प्राप्त पोलैंड के खिलाड़ी हर्बर्ट ने मैच को 6-3,7-6 (4), 6-0 से जीत लिया. 8 बार के विंबलडन चैंपियन को टूर्नामेंट से बाहर भेजते हुए हर्बर्ट ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वह अपना पहला ग्रैंडस्लैम का सेमीफाइनल मैच खेलेंगे.

10वीं बार विंबलडन का सेमीफाइनल खेलंगे जोकोविच

वही सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का शानदार प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा. दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी 10वीं बार विंबलडन के अंतिम 4 में पहुंचे. पांच बार ख़िताब जीत चुके जोकोविच ने हंगरी के मार्टन फुस्कोविच के खिलाफ आसानी से तीनों सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की.

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले फ्रेंच ओपन जीत चुके जोकोविच ने यहाँ भी अपना शानदार फॉर्म दिखाया. मैच का पहला सेट 42 मिनट तक चला. उन्होंने अपने विरोधी को कभी भी मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया. और स्टाइल से सेमीफाइनल में एंट्री की. वह अपना 41वां ग्रैंडस्लैम का सेमीफाइनल मैच खेलेंगे. वही ग्रास कोर्ट पर उन्होंने 100 वीं जीत दर्ज की.

अब सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना डेनिस शापोवालोव से होगा. दसवीं वरीयता प्राप्त कनाडा के खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में रूस के कारेन खाचनोव को हराया. 25वीं वरीयता प्राप्त खाचनोव के खिलाफ डेनिश ने एक कड़े संघर्ष के बाद 6-4,3-6,5-7,6-1,6-4 से जीत दर्ज किया.

सर्बिया के जोकोविच की निगाहें अगले दोनों मैच (सेमीफाइनल और फाइनल) जीतकर रिकॉर्ड 20वां ग्रैंडस्लैम ख़िताब अपने नाम करने की होगी. 34 वर्षीय सुपरस्टार ने अबतक 19 ग्रैंडस्लैम ख़िताब जीता है, वही वह विंबलडन ओपन जीतकर करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करना चाहेंगे. इसके अलावा वह इस सत्र के ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता में 19 मैच जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics- हरियाणा की 19 वर्षीय अंशु मलिक अब ओलम्पिक के दंगल में खेलेंगी बड़ा दाँव

Tags

Share this story