वाटलिंग की वापसी के साथ इन 11 खिलाड़ियो को लेकर मैदान पर उतर सकती है केन एंड कंपनी

 
वाटलिंग की वापसी के साथ इन 11 खिलाड़ियो को लेकर मैदान पर उतर सकती है केन एंड कंपनी

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल शुरू होने में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये खिताबी मुकाबला 18-22 जून तक साउथम्पटन में खेला जाएगा.

इस अहम मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्य दल की घोषणा की है और साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि टीम इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है.

कप्तान - केन विलियमसन

वाटलिंग की वापसी के साथ इन 11 खिलाड़ियो को लेकर मैदान पर उतर सकती है केन एंड कंपनी
Credit - Twitter

केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और साथ ही मध्यक्रम में नंबर-3 उतरकर बल्लेबाज़ी भी करेंगे.

केन विलियमसन अपने खेले 83 टेस्ट मैचों में 54.31 की औसत से अब तक कुल 7115 रन बना चुके हैं.

विकेटकीपर - बीजे वाटलिंग

वाटलिंग की वापसी के साथ इन 11 खिलाड़ियो को लेकर मैदान पर उतर सकती है केन एंड कंपनी
Credit - Twitter

न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग भी भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेलगे नजर आयेंगे.

WhatsApp Group Join Now

इन्होंने अब तक न्यूजीलैंड टीम के लिए कुल 73 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 38.11 की औसत के साथ कुल 3773 रन बनाए हुए हैं.

मध्यक्रम - रॉस टेलर , हेनरी निकोलस

वाटलिंग की वापसी के साथ इन 11 खिलाड़ियो को लेकर मैदान पर उतर सकती है केन एंड कंपनी
Credit - Twittter

रॉस टेलर नम्बर 4 पर बल्लेबाज़ी करने के लिये न्यूज़ीलैंड की पहली पसन्द है और यहाँ उनके साथी होंगे हेनरी निकोलस जो पिछले 2 साल से अपने क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है.

टेलर अब तक कुल 105 टेस्ट मैच खेल चुके है, जिसमे इन्होने 45.28 की औसत से 7380 रन बनाए हुए हैं.

हेनरी भी न्यूजीलैंड के लिए अब तक 37 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 43.92 की औसत से 2152 रन बनाए हुए हैं.

ऑलराउंडर - कॉलिन डी ग्रैंडहोम , काइल जैमिसन

वाटलिंग की वापसी के साथ इन 11 खिलाड़ियो को लेकर मैदान पर उतर सकती है केन एंड कंपनी
Credit - Twitter

न्यूजीलैंड के पास इंग्लैंड की कंडीशन के लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम व काइल जैमिसन के रूप में बहुत अच्छे ऑलराउंडर मौजूद हैं.

ये दोनो ही खिलाड़ी इंग्लैंड की पिचों में अपनी स्विंग गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को आउट भी कर सकते हैं.

कॉलिन अब तक न्यूजीलैंड के लिए 24 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 1185 रन भी बनाए हुए हैं. साथ ही 47 विकेट भी हासिल किये हैं.

जैमिसन अपने 6 टेस्ट मैच के करियर में 56.5 की औसत से 226 रन बनाये है,साथ ही 13.28 के गेंदबाजी औसत से 36 विकेट भी हासिल किये है.

गेंदबाज़ - टीम साउदी ,ट्रेंट बोल्ट , नील वैगनर

वाटलिंग की वापसी के साथ इन 11 खिलाड़ियो को लेकर मैदान पर उतर सकती है केन एंड कंपनी
Credit - Twitter

न्यूज़ीलैंड का गेंदबाज़ी समूह मैदान पर हमेशा ही अपना आक्रामक तेवर दिखाता हुआ नज़र आता है.

और इस बार कीवी टीम साउदी जैसे एक अनुभवी स्विंग गेंदबाज तथा ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर जैसे दो तेज़ गेंदबाज़ों के साथ खेल के नतीजे को अपने पक्ष में करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.

यह भी पढ़े : ICC WTC Final,क्या मौसम बिगाड़ेगा खेल? फाइनल मुकाबले से पहले फैन्स के लिए बुरी खबर

Tags

Share this story