Women IPL 2023: भारतीय महिला क्रिकेटर्स और उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बीसीसीआई जल्दी ही आईपीएल की तर्ज पर महिला आईपीएल (Women IPL 2023) का आयोजन करने वाली है. जिसका आयोजन 2023 में पहली बार होगा. ऐसे में इस टूर्नामेंट के लिए किस टीम को कितनी किमत चुकानी होगी और नीलामी के लिए कितना पैसा मिलेगा. इसके बारे में आज हम आपको बता ने वाले हैं.
आपको बता दें कि भारत में खेली जाने वाली लीग इंडियन प्रीमियर लगी (IPL) की सफलता के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) महिला आईपीएल लाने जा रहा है. जिसके लिए बीसीसीआई महिला आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी से 1 हजार करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त कर सकती है. इसके अलावा इस टूर्नामेंट के ऑक्शन में एक टीम के पास 40 करोड़ का पर्स हो सकता है.
Women IPL Auction 2023
खिलाड़ियों की खुल सकती है किस्मत
दरअसल बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट को बताया है कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट सीरीज के रेस्पॉन्स को देखते हुए महिला आईपीएल को आगे बढ़ना चा रहे हैं. इसके लिए हम हर एक फ्रेंचाइजी 1000 करोड़ से अधिक की कमाई करेंगे तो हर प्लेयर को इसमें खेलने के लिए अच्छी राशि मिल सकेगी. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में हर एक फ्रेंचाइजी के पास 35 से 40 करोड़ का पर्स होगा.
बीसीसीआई ने शुरू की तैयारी
बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर तैयारी शुरू कर दीं हैं. बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से मीडिया अधिकारियों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं. ऐसे में मीडिया राइट्स टेंडर पूरा होने जाने के बाद बीसीसीआई टीमों के मालिकाना हक़ के लिए टेंडर निकालेगा. जिसके बाद नीलामी और फिर टूर्नामेंट की शुरुआत होगी.
5 महिला आईपीएल टीमों खेलेंगी गेम
आपको बता दें किबीसीसीआई को 5 महिला आईपीएल टीमों के लिए 6 से 8 हजार करोड़ रूपये का अनुमान है. महिला आईपीएल में कुल 5 टीमें खेलेंगी. इनके बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. हर टीम में अधिकतम 18 प्लेयर्स होंगे. इसमें से 6 ही विदेशी प्लेयर्स हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच