Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े

 
Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े

महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) का काउंडाउन अब शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट को जीतकर भारतीय टीम फिर से अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी. अब तक हुए एशिया कप के 7 संस्करणों में से भारत ने 6 वार ट्रॉफी अपने नाम की है. ऐसे में क्या अब भारत को अपने अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के बाद उनकी कमी खेली ?

भारत की पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अब क्रिकेट को अलविदा कह चुकी हैं. ऐसे कौन होंगी वो खिलाड़ी जो इनकी कमी को पूरा करेंगी. तो आज हम आपको 4 ऐसी खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनके प्रदर्शन के दम पर भारत की टीम ये एशिया कप अपने नाम कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now

1 - स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से हर टीम खौफ खाती है. इस समय मंधान बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहीं हैं. मंधान ने 2022 में 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.88 की औसत और 134.41 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं.

मंधाना ने 95 टी20 मैचों की 93 पारियों में 2303 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 17 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं. मंधाना भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं.

Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े
Source-smriti mandhana/Twitter

2 - हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का बल्ला जब चलता है तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आते हैं. उन्होंने 2022 में 12 मैचों में 36.87 की औसत और 119.43 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 65 रन रहा है.

हरमनप्रीत कौर ने 132 टी20 मैचों की 119 पारियों में 2602 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं. हरमन भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं.

Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े
image credits: Instagram

3 - दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma)

भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) गेंद और बल्ले दोनों से टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं. दीप्ति के साल 2022 के प्रदर्शन की बीत करें तो उन्होंने 12 टी20 में 37 की औसत और 120.32 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाते हुए 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

दीप्ति 69 टी20 में 22.96 की औसत और 95.68 के स्ट्राइक रेट से 643 रन बना चुकी हैं. वहीं गेंद से दीप्ति 68 विकेट भी चटका चुकीं हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट हैं.

Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े

4 - रेणुका सिंह (Renuka Singh)

भारत की युवा तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) का जलवा राष्ट्रमंडल खेलों में सभी ने देखा था. उन्होंने वह साल 2022 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. रेणुका ने 11 टी20 में 14 विकेट अपने नाम किए हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट हैं.

Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े

हिमाचल प्रदेश की इस युवा तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अब तक कुल 14 टी20 मैच खेलते हुए 15 विकेट हासिल की है. झुलन गोस्वामी के नाम होने पर अब रेणुका सिंह के उपर शुरूआत विकेट निकलाने का दारोमदार रहेगा.

Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े

इस बार महिला एशिया कप का आयोजन बांग्लादेश में 1 अक्टूबर से होने वाला है. जहां 7 टीमों के बीच लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौर में हर टीम को 6 मैच खेलेने को मिलेंगे. जिसके बाद टॉप की 4 टीमें सेमीफाइन में जगह बना लेंगी और फिर टॉप की 2 टीमें 15 अक्टूबर को फाइनल में भिड़ती हुई नजर आएंगी. ये एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा. इस टूर्नामेंट में भारत  को ट्रॉफी अपने नाम करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  • स्मृति मंधाना (उप-कप्तान)
  • दीप्ति शर्मा
  • शेफाली वर्मा
  • जेमिमा रोड्रिग्स
  • सबिनेनी मेघना
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  • स्नेह राणा
  • दयालन हेमलता
  • मेघना सिंह
  • रेणुका ठाकुर
  • पूजा वस्त्राकर
  • राजेश्वरी गायकवाड़
  • राधा यादव
  • के.पी. नवगिरे

स्टैंडबाय खिलाड़ी –

  • तानिया सपना भाटिया
  • सिमरन दिल बहादुर

ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022 की कब से होगी शुरूआत, जानें इंडिया का पूरा शेड्यूल और टीम

Tags

Share this story