Womens T20 World Cup 2023 की उलटी गिनती हुई शुरू, भारत-पाकिस्तान मैच के साथ जानें पूरा शेड्यूल
Womens T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup 2023) की शुरूआत 10 फरवरी से होने वाली है. महिला टी20 वर्ल्ड कप का ये आठवां संस्करण हैं. इस टूर्नामेंट की शुरूआत सबसे पहले साल 2009 में इंग्लैंड में हुई थी. जिसके बाद अब ये करंवा 2023 में साउथ अफ्रीका पहुंच चुका है. जहां भारत की टीम के ट्रॉफी का एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
ऐसा होगा फॉर्मेट
इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है. ये सारी टीमें 27 दिन के अंदर फाइनल समेत कुल 23 मैच खेलेंगी. जहां हर टीम को 4-4 मैच खेलने हैं. जिसके बाद लीग स्टेज में ग्रुप में टॉप करने वाली 2 टीमें सेमीफाइल के लिए क्वालिफाई करेंगी. जिसके बाद चार टीमें के बीच फाइनल के लिए जंग होगी.
प्लेऑफ के लिए रखा है रिजर्व डे
इस वर्ल्ड कप का पहला मैच 10 फरवरी को तो वहीं अंतिम मैच 26 फरवरी को होगा. ग्रुप स्टेज में 10 टीमों के बीच 21 फरवरी तक मैच खेले जाएंगे. जिसके बाद 23 और 24 फरवरी को सेमीफाइनल मैच 4 टीमों के बीच खेला जाएगा. इन सेमीफाइनल को जीतने वाली 2 टीमें फाइनल 26 फरवरी को खेलती हुई नजर आएंगी. आपको बता दें सेमीफाइनल और फाइनल समेत प्लेऑफ के हर मैच के लिए एक-एक रिजर्व डे रखा गया है.
कौनसी टीम कितनी बार जीत है ट्रॉफी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को यहां बहुत निराशा हाथ लगी है. भारत की टीम एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. ऐसे में अब मौका होगा कि टीम हरमनप्रीत की कप्तानी में टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमा ले. इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया है. इस खिताब को ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार जीता है. जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम ने 1-1 बार खिताब जीत चुकी हैं.
10 टीमें दो ग्रुप
ग्रुप -1
ऑस्ट्रेलिया
न्यूज़ीलैंड
दक्षिण अफ़्रीका
श्रीलंका
बांग्लादेश
ग्रुप - 2
भारत
इंग्लैड
वेस्ट इंडीज़
पाकिस्तान
आयरलैंड
कब और कहां होंगे भारत के मैच
पहला मैच - 12 फरवरी भारत बनाम पाकिस्तान केपटाउन
दूसरा मैच - 15 फरवरी भारत बनाम वेस्टइंडीज केपटाउन
तीसार मैच - 18 फरवरी भारत बनाम इंग्लैंड पोर्ट एलिजाबेथ
चौथा मैच - 20 फरवरी भारत बनाम आयरलैंड पोर्ट एलिजाबेथ
Womens T20 World Cup 2023
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का दल
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
स्मृति मंधाना
शेफाली वर्मा
यस्तिका भाटिया
ऋचा घोष
जेमिमा रोड्रिग्स
हरलीन देओल
दीप्ति शर्मा
देविका वैद्य
राधा यादव
रेणुका ठाकुर
अंजलि सरवानी
पूजा वस्त्राकर
राजेश्वरी गायकवाड़
औशिखा पांडे.
रिज़र्व खिलाड़ी - मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े