World Cup 1983: आज ही 40 साल पहले भारत बना था पहली बार विश्व विजेता, लता मंगेशकर ने खिलाड़ियों को दिया था ये तोहफ

  
World Cup 1983: आज ही 40 साल पहले भारत बना था पहली बार विश्व विजेता, लता मंगेशकर ने खिलाड़ियों को दिया था ये तोहफ

World Cup 1983: भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास काफी पुराना है लेकिन भारत की क्रिकेट टीम को बड़े मंच पर पहचान आज ही के दिन मिली थी. जब इंडिया की टीम ने 25 जून 1983 को विश्व विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ था. आज ही के दिन ठीक 40 साल पहले भारत के युवा कप्तान कपिल देव ने भारत को 1983 में पहला विश्वकप (वर्ल्ड कप) जीताया था. इसके साथ ही भारत की टीम ने इतिहास के पन्नों में खुद को सुनेहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया था. कपिल देव की इस सेना ने उस समय की सबसे खतरनाक और 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज की टीम को फाइनल में 43 रनों से हराकर भारत का तिरंगा इंग्लैंड के लॉर्ड्स में बुलंद किया था. तो आइए आज हम आपको 1983 के विश्व कप और खिलाड़ियों से जुड़ी कुछ अहम बातें बताते हैं.

कैसा था 1938 के फाइनल मैच का हाल

इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड ने टॉस जीतर पहले भारत के बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. इसके बाद टीम इंडिया को महज 183 रन पर ढेर हो गई थी. इस फाइनल मैच में सुनील गावस्कर 2 रन पर आउट हो गए थे. कृष्णामचारी श्रीकांत और मोहिंदर अमरनाथ ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. इंडिया की ओर से कप्तान कपिल देव ने 15, कीर्ती आजाद ने 0, रोजर बिन्नी ने 2, मदन लाल ने 17, सैयद किरमानी ने 14 और बलविंदर संधू ने 11 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से एंडी रॉबर्ट्स ने 3, मार्शल, होल्डिंग, लैरी गोम्स ने 2-2 विकेट हासिल किए थे.

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज दिग्गज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स के मदन लाल की गेंद पर कपिल देव के हाथों कैच आउट होते ही मैच हार गई थी. ये मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा. इसके बाद पूरी टीम 140 पर समिट गई और भारत 43 रनों से मैच जीत गया. इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 18 विकेट रॉजर बिन्नी और सबसे ज्यादा 303 रन कपिल देव ने बनाए.

विजेता खिलाड़ियों को मिले थे इतने पैसे

भारत की टीम को 1983 का वर्ल्ड कप जीतने पर 66,200 पाउंड (करीब 9 लाख 93 हजार रुपये) मिले थे. इस विजेता टीम के हर खिलाड़ी की मैच फीस 1500 रुपये और दैनिक भत्ते हर दिन का 200 रुपये मिले था. बीसीसीआई के पास इन विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए पैसे भी नहीं थे ऐसे में महान गायिका लता मंगेशकर ने कंसर्ट कर 20 लाख रुपये जिसमें से हर खिलाड़ी को 1-1 लाख रूपए दिए गए.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Share this story

Around The Web

अभी अभी