PAK Vs NED: पाकिस्तान ने भारत में पहली बार वर्ल्ड कप मैच जीता, नीदरलैंड को 81 रन से हराया

 
WORLD CUP 2023

PAK Vs NED: वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हरा दिया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. पाकिस्तान टीम 49 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में डच टीम 41 ओवर में 205 रन ही बना सकी.

पाकिस्तान टीम ने भारत में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का कोई मुकाबला जीता. इससे पहले 1996 और 2011 में टीम ने भारत में 2 वर्ल्ड कप मैच खेले थे, दोनों में उन्हें हार मिली थी.

रऊफ ने झटके 3 विकेट

पाकिस्तान से पहली पारी में सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने 68-68 रन की पारी खेली. जबकि दूसरी पारी में हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, वहीं हसन अली को 2 विकेट की सफलता मिली.

WhatsApp Group Join Now

विक्रमजीत का 5वां अर्धशतक

ओपनर विक्रमजीत सिंह ने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक जमाया. उन्होंने 67 बॉल पर 77.61 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए. उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा.

रिजवान-शकील की फिफ्टी पार्टनरशिप

पावरप्ले के अंदर 3 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तानी टीम को रिजवान-शकील की जोड़ी ने संभाला. दोनों 50+ की पार्टनरशिप कर चुके हैं. टीम ने 38 रन पर तीसरा विकेट गंवाया.

पावरप्ले- पाकिस्तान की खराब शुरुआत

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 43 रन पर टॉप-3 विकेट गंवा दिए. ओपनर फखर जमान 12, कप्तान बाबर आजम 5 और ओपनर इमाम-उल-हक 15 रन बनाकर आउट हुए.

शाहीन और अली की वापसी

पाकिस्तानी टीम में हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हो गई है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ, ​​​​​​फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद और हसन अली.

नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), लॉगान वान बीक, रूलोफ वान डर मेर्व, पॉल वान मीकरन, विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ`डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, साकिब जुल्फिकार और आर्यन दत्त.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: जानें टीवी-मोबाइल सहित रेडियो पर कैसे-कहां सुनें और देखें सभी मैचों का लाइव प्रसारण

Tags

Share this story