World Cup 2023 के लिए केन विलियमसन ने शुरू की तैयारी, छोटी बेटी के साथ क्रिकेट खेलते आए नजर, देखें वीडियो

 
World Cup 2023 के लिए केन विलियमसन ने शुरू की तैयारी, छोटी बेटी के साथ क्रिकेट खेलते आए नजर, देखें वीडियो

World Cup 2023: न्यूजीलैंड सुपरस्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इन दिनों अपनी चोट से उभर रहे हैं. उनके भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलते वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद की जा रही है. विलियमसन को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं. अब वो अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं और वर्ल्ड कप में कमबैक करने के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. इस सब के बीच केन विलियमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में वो अपनी बेटी के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो बिना किसी सहारे के अपने पैरों पर खड़े हैं और बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में विलिमसन के साथ उनकी बेटी को भी क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है. विलियमसन की बेटी उन्हें क बॉल डाल रही है जिस पर उनके पापा नीचे झुककर शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. विलियमसन के फैंस इस वीडियो को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

कब लगी थी विलियमसन को चोट

आईपीएल 2023 के पहले मैच में बाउंड्री रोप पर फील्डिंग करते हुए एक ऊंचा कैच लेने का प्रयास करते समय विलियमसन को घुटने में चोट लग गई थी. विलयिमसन इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने इस सीजन एक भी बार बल्लेबाजी नहीं की वो बस फील्डिंग करते वक्त ही चोटिल हुए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए. विलियमसन बड़ी-बड़ी पारियां न्यूजीलैंड की टीम के लिए अक्सर खेलते हुए नजर आते हैं. विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 161 वनडे मैचों में 6554 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 42 अर्धशतक भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story