World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अरिजीत बिखेरेंगे जादू, मैच देखने पहुंचेंगे अमिताभ-रजनीकांत और सचिन
World Cup 2023: 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान खास आयोजन हो रहा है। बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के - दिग्गज यह मैच देखने पहुंचेंगे। वहीं, गायक अरिजीत सिंह भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे।वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। सभी टीमें कम से कम एक मैच भी खेल चुकी हैं, लेकिन इस विश्व कप में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह थी कि इसकी कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई। बीसीसीआई भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ओपनिंग सेरेमनी की कमी पूरी करने जा रहा है। इस मैच के दौरान क्रिकेट जगत और बॉलीवुड के कई सितारे स्टेडियम पहुंचेंगे। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में रहकर ही यह मुकाबला देखेंगे।
भारत-पाक मैच देखने आएंगे अशरफ
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख जका अशरफ चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ शनिवार को होने वाले अपने देश के बहुप्रतीक्षित विश्व कप मुकाबले के लिए गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे। इससे पहले पुष्टि हुई कि पाकिस्तान के मीडिया कर्मियों को विश्व कप की कवरेज के वीजा के लिए अपने पासपोर्ट जमा कराने की स्वीकृति मिल गई है। पाकिस्तान के लगभग 60 पत्रकारों ने वीजा का आवेदन किया है और इसमें और अधिकविलंब का मतलब होता कि वे इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले की कवरेज नहीं कर पाते। अशरफ ने कहा, मैंने अपनी भारत यात्रा में विलंब किया. और यह पुष्टि होने के बाद कि पाकिस्तान के पत्रकारों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की कवरेज के वीजा के लिए पासपोर्ट जमा कराने को कहा गया है, मैं अब कल यात्रा करूंगा।
बीसीसीआई रिलीज करेगी टिकट
हर क्रिकेट फैस भारत और पाकिस्तान के बीच का टिकट चाहता है। अगस्त के अंत में इस मुकाबले के लिए टिकट की पहली लॉट जारी की गई थी लेकिन कुछ ही मिनटों में यह खत्म हो गई। अब बीसीसीआई 14 हजार और टिकट रिलीज करेगी। बोर्ड ने अपने बयान में कहा- बीसीसीआई ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान मैच के लिए 14,000 टिकट जारी करने की घोषणा करता है।
स्टेडियम की क्षमता 1.3 लाख से ज्यादा
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी है। इसकी क्षमता करीब 1 लाख 32 हजार की है। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान स्टेडियम फुल रहने की पूरी उम्मीद है। काफी समय पहले से अहमदाबाद के होटल भारत-पाक मैच के दिन हाउसफुल हो चुके हैं। कई लोगों ने तो अस्पताल के बेड बुक करवा लिए हैं।