World Cup 2023: India vs Pakistan का महामुकाबला आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

world cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 12वां मैच हाई वोल्टेज ड्रामे से कम नहीं है क्योंकि इसकी वजह भी है मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। पूरी दुनिया की निगाहें रोहित शर्मा और बाबर आजम की ब्रिगेड पर टिकी हुई है कि इस महाजंग को कौन जीतता है? भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही अपने शुरुआती मैच में दमखम दिखाया और शानदार जीत दर्ज की। ऐसे में दोनों टीमों का कॉन्फिडेंस टॉप पर है। आइए हम आपको बताते हैं दोनों टीमों के रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग 11...
भारत बनाम पाकिस्तान ODI रिकॉर्ड
भोपाल के क्रिकेट एक्सपर्ट केजी शर्मा ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे इंटरनेशनल में अब तक कुल 134 बार आमना सामना हो चुका है।
जिसमें पाकिस्तान ने 73 बार और भारत में 56 बार जीत हासिल की है।
वहीं, 5 मैच बेनतीजा भी निकले।
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान कुल सात बार आमने-सामने आ चुकी है और भारत ने सातों बार पाकिस्तान को हराया है।
ऐसे में अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए और पाकिस्तान को आठवीं बार हराने के लिए भारतीय टीम एक बार फिर मैदान पर उतरेगी।
कब कहां कैसे देखें भारत बनाम पाकिस्तान मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का 12 वां मुकाबला 14 अक्टूबर 2023, शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 से शुरू होगा, जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स के चैनल पर मैच का टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा disney+ हॉटस्टार पर भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, जिसे आप फ्री में देख सकते हैं।स्टेडियम की क्षमता 1.3 लाख से ज्यादाभारत और पाकिस्तान का मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी है। इसकी क्षमता करीब 1 लाख 32 हजार की है। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान स्टेडियम फुल रहने की पूरी उम्मीद है। काफी समय पहले से अहमदाबाद के होटल भारत-पाक मैच के दिन हाउसफुल हो चुके हैं। कई लोगों ने तो अस्पताल के बेड बुक करवा लिए हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।